Maiya Samman Yojana Payment List Update : खुशखबरी! 10 मई से खाते में सीधा ₹5000 भेजेगी सरकार

Maiya Samman Yojana Payment List Update : झारखंड की 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है ! क्योंकि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अप्रैल माह की राशि का इंतजार अब खत्म होने वाला है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा है कि अप्रैल की सहायता राशि मई महीने में लाभुकों के खातों में भेजी जाएगी। मईया सम्मान की सहायता राशि सभी जिलों को 5 मई 2025 तक भुगतान के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

Maiya Samman Yojana Payment List Update

लाखों महिलाओं का कटेगा नाम

हाल ही में मईया समान योजना के तहत लाखों महिलाओं के नाम कटे गया और कई ऐसे लाभुक है जिन्हें इस योजना की राशि नहीं दी गई. ऐसे में सवाल है कि आखिर क्या वजह रही की लाखों लाभुकों को अचानक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. या फिर लाभुकों ने ऐसी कौन सी गलती कि होगी कि इसके चलते 2500 रुपए देने वंचित कर दिया गया है . लाखों महिलाओं को पैसा नहीं मिलने और मंईयां सम्मान योजना में नाम कटने के पीछे सात बड़े कारण देखने को मिल रहे हैं जो हैं –

  1. इस योजना की राशि उन महिलाओं को नहीं दी जाएगी, जिनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स देते हैं
  2. जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो भी उन्हें ये योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  3. जिनका खाता ईपीएफ में है यानि इम्पलॉई प्रोविडेंड फंड में है और पैसा इसमें कटकर जा रहा है, उन्हें भी इस योजना का फायदा हेमंत सरकार नहीं देगी.
  4. जिन परिवारों में कोई सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद, विधायक है, उन्हें भी मंईयां सम्मान योजना की मासिक राशि नहीं दी जाएगी.
  5. जिन महिलाओं को पेंशन मिलती है य फिर उनके पति को पेंशन मिल रहा है उन्हें भी इस योजना से दूर रखा जाएगा.
  6. जो महिलाएं अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ उठा रही है, उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिलेगा.
  7. अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस योजना से हटाया जा सकता है.

Maiya Samman Yojana Payment List Update

जिले का नामलाभार्थियों की
बोकारो3,49,643
खूंटी91,187
चतरा1,88,606
कोडरमा1,35,592
देवघर2,64,787
लातेहार1,35,770
धनबाद3,61,253
लोहरदगा92,781
दुमका2,07,115
पाकुड़1,66,794
पूर्वी सिंहभूम3,13,153
पलामू3,54,455
गढ़वा2,36,361
रामगढ़1,35,728
गिरिडीह4,66,794
रांची4,31,393
गोड्डा1,99,065
साहिबगंज1,91,303
गुमला1,66,713
सरायकेला1,58,501
हजारीबाग2,73,129
सिमडेगा95,200
जामताड़ा1,55,350
प. सिंहभूम1,93,819

निष्कर्ष

पिछले कुछ महीनों से ये सात कारण देखा गया है जिसके कारण लाखों महिलाओं को मंईया सम्मान योजना की लिस्ट से नाम हटा दिया गया. दरअसल अबुआ सरकार यानी हेमंत सरकार की मंईय़ां सम्मान योजना आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं के लिए शुरु की गई है. जो झारखंड की निवासी है. लेकिन, ये देखा गया था कि बहुत सारे लोगों ने इसमे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. जिनकी माली हालत सही थी. इसलिए सरकार ने फिर छंटनी की और उनके नाम हटा दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top