Jharkhand ITI 1st Merit list 2024 – Download Now

Jharkhand ITI 1st Merit list 2024 : झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में नामांकन के लिए झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) अर्थात श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 2024 हेतु अधिसूचना जारी कर दिया  गया है।इच्छूक उम्मीदवार आईटीआई में एडमिशन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। झारखंड उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेघा सूची (मेरिट लिस्ट) पर होगा।

झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट जारी होने पर आप सभी Pritam academy.com से अपनी मेरिट लिस्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

मेघा सूचियों (कक्षा 8वीं एवं 10वीं) का प्रकाशन की तिथि18.06.2024
मेघा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक प्रतिशत, कोटी, इत्यादि त्रुटि में सुधार की तिथि19.06.2024 – 21.06.2024

Jharkhand ITI 1st Merit list के प्रकार

श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा औधोगिक प्रशिक्षण ( ITI ) में नामांकित व्यक्तियों के लिए दो प्रकार की मेधा – नामांकन का निर्माण निम्नरूपेण किया जाएगा:-

(क) कक्षा 8वीं योग्यता मेधा सूची:- जिन श्रेणियों में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा में योग्यताएं होती हैं, उसके लिए मेधा सूची का निर्माण, आठवीं (8वीं) कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर, किया जाएगा। दो या दो से अधिक जन्मों के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उत्तम जन्म तिथि पहले होगी अर्थात् जो उम्र में बड़े होंगें उन्हें मेधा – क्रम में वरीयता दी गई।

(ख) कक्षा 10वीं योग्यता निर्धारित करने के लिए मेधा सूची:- जिन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा में निर्धारितता हैं, उनके लिए मेधा सूची का निर्माण, दसवीं (10वीं) कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर, किया जाएगा। दो या दो से अधिक उत्तराधिकार के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उनके मेधाक्रम के अनुसार उत्तराधिकार प्रक्रिया का ही अनुसरण किया जाएगा

मेरिट सूची में दिए गए विवरण

  1. पंजीकरण संख्या।
  2. छात्र का नाम।
  3. पिता का नाम।
  4. मां का नाम।
  5. मेरिट सूची की स्थिति
  6. छात्र का पद।

आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. https://iti.jharkhand.gov.in/
  3. मेनू बार में डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  4. आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 पर क्लिक करें
  5. अपनी योग्यता सूची डाउनलोड करें.
  6. मेरिट सूची में अपना नाम खोजें
  7. अपनी योग्यता सूची का पृष्ठ प्रिंट करें

Important links

ITI Admission Form Click Here
ITI Counselling Click Here
Class 8th Provisional Merit ListClick Here
Class 10th Provisional Merit ListClick Here
Final Merit ListClick Here

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons