Jac board 10th 12th result 2025 : ऐसे होगा रिजल्ट का घोषणा

Jac board 10th 12th result 2025 : झारखंड अधिविद् परिषद रांची के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्ष 11 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा दो पालियों में ( प्रथम पाली में मैट्रिक तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट ) हुआ। फिलहाल परीक्षा को लिए हए एक माह से ज्यादा का समय हो गया हुआ। ऐसे में छात्र समेत अभिभावक भी परीक्षाफल को लेकर चिंतित है कि उनका परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा।

Jac board 10th 12th result Updated

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल लगभग आठ लाख परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ( copy checking ) अब 12 अप्रैल से की जाएगी। पहले उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सात अप्रैल से किया जाना था।

Jac board 10th 12th result 2025

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के महत्वपूर्ण तथ्य

  • उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए रांची समेत राज्य भर में 60 केंद्र बनाए गए हैं।
  • उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 10 हजार परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  • जिसमें एग्जामिनर और हेड एग्जामिनर शामिल हैं। मूल्यांकन कार्य पर सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रहेगी।
  • मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट मई अंतिम या जून फर्स्ट वीक में जारी किए जाने की संभावना है।
  • मैट्रिक परीक्षा के 4.33 लाख परीक्षार्थी थे।
  • वहीं इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य के 3.50,138 परीक्षार्थी थे।
  • मैट्रिक की परीक्षा धनबाद समेत राज्य के 1297 केंद्रों पर हुई थी।
  • मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी।

Result Date

मैटिक व इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का आधिकारिक की तिथि घोषित कर दी गई है। जैक बोर्ड की और से कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा। ऐसे में अब छात्र अपने पास करने के लिए कितना नंबर लाना होगा इस बात के लिए चिंतित है तो नीचे इसकी जानकारी दिया हुआ है लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

JAC Board Class 10th Passing Marks 2025 : इतने नहीं नहीं तो हों जाओगे फैल

How to check result

  • वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले JAC Board के आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट www.jacresults.com में जाना होगा.
  • निचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।
  • JAC की Official Website www.jacresults.com पर जाएँ।
  • JAC Board Annual Secondary/Intermediate Exam Result 2025 में क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा।
  • अब आपको अपना Roll Code and Roll Number भरना होगा।
  • विवरण भरने के बाद Submit बटन में क्लिक करना होगा।अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • इसे आप भविष्य के लिए Download/Print करके रख लें

Important Links

Jac 10th Result Click Here
Jac 12th ResultClick Here

2 thoughts on “Jac board 10th 12th result 2025 : ऐसे होगा रिजल्ट का घोषणा”

  1. Pingback: JAC Board 11th Exam Date 2025: झारखंड में इस दिन से शुरू होगी कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा Official Date - Pagal Blogger

  2. Pingback: Jharkhand Board Result 2025 Date: जानिए जैक बोर्ड का रिजल्ट कब जारी होगा? - Pagal Blogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top