JAC Board Class 10th Passing Marks 2025 : इतने नहीं नहीं तो हों जाओगे फैल

JAC Board Class 10th Passing Marks 2025 : झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची (JAC) द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक आयोजित होगी इसी परीक्षा लगभग 4 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा है ऐसे में अब छात्रों के मन में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा में Passing Marks कितना है इसको लेकर काफी ज्यादा चिंतित है । JAC Board Class 10th Passing Marks 2025 की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से अन्त तक पढ़ें।

JAC Board Class 10th Passing Marks

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में पास होने के लिए आपको दो तहत के मापदण्ड को समझना होगा एक तो आपको मुख्य 5 विषय में पास करने के लिए कितना नंबर लाना होगा और दूसरा की एक विषय में पास करने के लिए कितना अंक लाना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि कक्षा 10वीं की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिए 33% अंकों की आवश्यकता होती है।

JAC Board Class 10th Passing Marks subjects wise

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं में पास करने लिए परीक्षार्थी द्वारा दिए गए एक विषय में Theory, practical/intarnal assessment की परीक्षा की मिलकर 33% अंक लाना होगा बात करें इस वर्ष की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तो theory में 80 अंक ( ऑब्जेक्टिव 30 अंक और सब्जेक्टिव 50 अंक ) और practical/intarnal assessment के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए है ।

SubjectTheory Intarnal assessmentPractical MarksPassing Marks
Language – I802033
Language – II802033
MATH802033
SCIENCE802033
SOCIAL SCIENCE 802033
Total Marks 500165

Note – (क) प्रत्येक विषय में पास करने के लिए 100 अंकों ( lTheory, practical/intarnal assessment) में से केवल 33 अंक प्राप्त करना होगा ।

(ख) साथ ही परीक्षार्थी द्वारा मुख्य 5 विषयों की परीक्षा ली जाएगी जिसके के लिए 500 अंकों यानी प्रत्येक विषय के लिए 100 अंक निर्धारित किया गया जिसमें से आपको 165 अंक ही लाना होगा।

JAC Board Class 10th Passing grade Marks

जैक बोर्ड के द्वारा A, B, C और D ग्रेड दिया जाता जिले बारे में हम विस्तार से जानेंगे लेकिन पास करने के लिए परीक्षार्थी को C ग्रेड लाना होगा यदि कोई विद्यार्थी ग्रेड D प्राप्त करता तो वह विद्यार्थी फैल कर दिया जाएगा।

SubjectTheoryIA/PRPassing grade
Language – I8020C
Language – II8020C
MATH8020C
SCIENCE8020C
SOCIAL SCIENCE 8020C
Total gradeC

Jac board class 10 grade system 2025

Range of Markrange of percentagegreatremarkDescription
400-50080% +A+Excellent1st Division
300-39960% to less than 80%AVery good1st Division
225-29945% to less than 60%BGood2nd Division
165-22433% to less than 45%CAverage3rd Division
Below 165Below 33%DMarginalFail

Important links

Offical websiteClick Here
Jac update Click Here
10th Passing Marks videoClick Here
12th Passing Marks videoClick Here
Official YouTube ChannelClick Here

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में पास होने के लिए परीक्षार्थी को हर एक विषय में कम से कम 33 अंक लाना होगा यह अंक विद्यार्थी आपने एक विषय के 100 अंकों में से प्राप्त करना होगा. झारखंड में पास करने के लिए न्यूनतम अंक 33 है। उम्मीद करते हैं क्या जानकारी महिलाओं के लिए लाभदाई होगी इसी प्रकार का खबर प्राप्त करने के लिए Pritam Academy.com पर आते रहे एवं किसी भी प्रकार की कोई समस्या या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment