Indian Post GDS Vacancy 2025 : बिना परीक्षा सीधे भर्ती

Indian Post GDS Vacancy 2025 : ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21413 पदों पर भर्ती भारतीय डाक विभाग के द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है । इस भर्ती प्रकिया में देश के विभिन्न राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । Gramin Dak Sevak (GDS) के भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारों लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

यदि आप भी बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको बता दूं कि Gramin Dak Sevak (GDS) की भर्ती प्रकिया बिना किसी परीक्षा के होती है इस भर्ती प्रकिया के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार हो आपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 फ़रवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक अपना आवेदन कर सकते है।

Indian Post GDS Vacancy 2025 – Overview

DETAILSINFORMATION
organization nameIndian post ( भारतीय डाक विभाग )
Poat NameGDS (Gramin Dak Sevak)
Total Post21413
Qualification10th Pass
Selection processBased On Meri List
application modeOnline
official websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in/
Telegram group Click Here

Indian Post GDS Vacancy eligibility criteria 2025 (योग्यता)

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड से कक्षा 10वीं के परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।
  • कक्षा 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार को आवेदन संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा को कम से कम माध्यमिक स्तर तक अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा हो ।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार को साइकिल चलाने की जानकारी हो।
  • साथ ही उम्मीदवार के पास आपने जीविका के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध हो।

Indian Post GDS Age limit 2025

Minimum ageMaximum age
18 Years 40 Years

Note – आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु में छूट भी दिया जाएगा ।

Indian Post GDS Age Relaxation

CategoryAge Relaxation
OBC3 Years
SC/ST5 Years
EWS10 Years

Indian Post GDS Application fee 2025

CategoryApplication fee
SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए ₹0/- ( कोई शुल्क नहीं )
OBC/GEN उम्मीदवारों के लिए ₹100/-
Female candidates ₹0/- ( कोई शुल्क नहीं )

भुगतान का तरीका सभी ऑनलाइन माध्यम जैसे – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से भुगतान.

Important Dates of Indian Post GDS Vacancy 2025

EVENTSDATES
Indian Post GDS Notification 2025 Release Date10 February 2025
Online Application Starting Date10 February 2025
Indian Post GDS Vacancy 2025 Last Date 03 March 2025
Edit/correction window date 06 March – 08 March 2025

Indian Post GDS category wise vacancy details 2025

CategoryTotal vacancies
UR (GEN )9735
OBC4164
SC2864
ST2086
EWS1952
PWD – A178
PWD – B195
PWD – C191
PWD – DE45
TOTAL 21413

Indian Post GDS Selection Process 2025

भारतीय डाक सेवक की भर्ती प्रकिया चार चरणों में पूरी होगी जो इस प्रकार है –

  • Meri List : कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • Tie-breaking Rule: यदि किसी दो उम्मीदवारों के अंक समान हो तो उनका चयन आयु, श्रेणी और अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।
  • Document verification: चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • Final Selection : सत्यापन के बाद Appointment letter जारी किया जाएगा।

India Post GDS Expected Cut Off

CategoryExpected Cut-Off
General85-90%
OBC80-85%
SC75–80%
ST70-75%

Indian Post GDS Salary 2025

Post NameMinimum salaryMaximum salary
BPM (Branch post manager)₹12,000/-₹29,380/-
ABPM (Assistant Branch post manager)₹10,000/-₹24,470/-
DS (DAK SEVAK)₹10,000/-₹24,470/-

Indian Post GDS Allowance (भत्ते)

  • HRA (House Rent Allowance)
  • TA (Travel Allowance)
  • DA (Dearness Allowance)

India Post GDS Document Requirements 2025

  1. Class 10th Marksheet ( 10वीं कक्षा की मार्कशीट )
  2. Cast certificate ( जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो)
  3. Aadhaar Card ( आधार कार्ड )
  4. local resident certificate ( स्थानीय निवास प्रमाण पत्र )
  5. Passport Size Photo ( पासपोर्ट साइज फोटो )
  6. Mobile Number & Email ID ( मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी )

Note – India Post GDS के स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक शर्तें

  • उम्मीदवार को नियुक्त क्षेत्र में रहना अनिवार्य होगा।
  • अगर आवास दूर है, तो उम्मीदवार को खुद से रहने की व्यवस्था करनी होगी।
  • कुछ क्षेत्रों में, India Post आवासीय सहायता प्रदान कर सकता है।

India Post GDS Vacancy 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन करें – अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • अप्लिकेशन फॉर्म भरें – शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और अन्य डिटेल्स भरें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें – अपनी 10वीं की मार्कशीट, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें – ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें – सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन की कॉपी सेव करें।

Important links

Apply OnlineCLICK HERE
Apply OnlineCLICK HERE
Fee StatusCLICK HERE
Forgot RegistrationCLICK HERE
Download NotificationCLICK HERE
Download Circle Wise Vacancy DetailsCLICK HERE

निष्कर्ष

बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको बता दूं कि Gramin Dak Sevak (GDS) की भर्ती प्रकिया बिना किसी परीक्षा के होती है इस भर्ती प्रकिया के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार हो आपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी भर्ती प्रकिया के लिए इच्छुक है तो आपने आवेदन कर सकते है उम्मीद करते हैं क्या जानकारी महिलाओं के लिए लाभदाई होगी इसी प्रकार का खबर प्राप्त करने के लिए Pritam Academy.com पर आते रहे एवं किसी भी प्रकार की कोई समस्या या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.

1 thought on “Indian Post GDS Vacancy 2025 : बिना परीक्षा सीधे भर्ती”

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons