Ayushman Bharat Yojna 2025 : झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से 66 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat Yojna 2025 : झारखंड में आयुष्मान भारत, मुखमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत अब नई बीमा अवधि की शुरुआत की गई है इस योजना से अब 66 लाख से अधिक लाभुकों को लाभ मिलने वाला है इस योजना के लिए लाल कार्ड पीला कार्ड एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार को लाभ मिलने वाला है। इस नई बीमा अवधि में HBP 2022 लागू किया गया है जिसमें अब से 534 नए पैकेज शामिल किए गए है।

झारखंड में अबुआ स्वास्थ्य योजना योजना, आयुष्मान भारत एवं मुखमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नई बीमा अवधि की शुरुआत की गई है. 10 फ़रवरी 2025 से राज्य में सूचीबद्ध सभी निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल में पुरानी बीमा अवधि समाप्त हो गया है और अब नई योजना की बीमा सूची को भी सूचीबद्ध कर दिया गया है।

इस नई बीमा सूची के अवधि के दौरान राज्य के सभी पत्र एवं योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ ले सकेंगे और पहले की तरह ही सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालो में आपने निःशुल्क इलाज भी करवा सकोगे।

ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम 2 लागू करने वाला पहला राज्य बना झारखंड

राष्ट्रिय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) का नया वर्जन को झारखंड के सभी जिलों को लागू कर दिया है अब झारखंड में आयुष्मान भारत योजना अब हाइब्रिड मोड में संचालित होने जार हा है एवं एवं देश भर में हाइब्रिड मोड में संचालित राज्यों को सूची में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। अब झारखंड पहला राज्य हैं जहां TMS 2.0 को लागू करने जा रहा है।

अबु इमारन जो कि झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निर्देशक है उनका कहना है कि अब इस बदवाल से सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को काम करने में सहजता और काफी सुविधा होगी जिससे अब लाभुकों का इलाज भी सगी तरीके से हो पाएगा।

जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि अब TMS 2.0 में डॉक्यूमेंट का साइज अब 500 केबी से बढ़ाकर 1 एमबी कर दिया है जिससे सूचीबद्ध अस्पताल लाभुकों का अधिक से अधिक डॉक्यूमेंट अपलोड कर पाएंगे. जिससे अब इस योजना का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

1 thought on “Ayushman Bharat Yojna 2025 : झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से 66 लाख लोगों को मिलेगा लाभ”

Leave a Comment