Railway Group D Online Form Required Documents : यदि आप भी भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती प्रकिया में अपना आवेदन करना चाहते हों और आप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सही दस्तावेज़ और उनकी जानकारी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे हजारों उम्मीदवार हैं जो फॉर्म भरने की प्रक्रिया में गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या भविष्य में दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान परेशानी हो सकती है। इस आर्टिकल में, हम आपको रेलवे ग्रुप D ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज़ और उन्हें सही तरीके से तैयार करने के बारे में बताएंगे।

Railway Group D Online Form Required Documents : Overview
Article | Railway Group D Online Form Required Documents |
Article Type | Important Required Documents |
Application Mode | Online |
Types of Documents ? | Read this Important article carefully |
Telegram Group | CLICK HERE |
WhatsApp Group | CLICK HERE |
Aadhar Card and Link Mobile Number
भारतीय रेलवे के भर्ती प्रकिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास सबसे पहली महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड का होना अनिवार्य है साथ ही उम्मीदवार का आधार कार्ड उनके मोबाइल फोन नंबर से लिंक होना भी जरूरी है। आधार कार्ड में फोन नंबर लिंक होने से आवेदन फॉर्म भरते समय आपका ओटीपी वेरिफिकेशन होता है बिना ओटीपी वेरिफिकेशन के आप अपना आवेदन नहीं कर सकते है।
- Aadhar card verification : आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है।
- Aadhar link mobile number : ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- Correct errors in Aadhar Card : साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार का कोई भी त्रुटि न हो यदि है तो आप उसमें सुधार करवा लें।
Mobile Number And Email ID
उम्मीदवार के पास दूसरी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में उनके पास मोबाईल फोन नंबर और साथ ही एक ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है साथ ही उम्मीदवार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध और सक्रिय होना चाहिए ।
- Mobile Number : यह उपलब्ध और सक्रिय होना चाहिए ताकि वेरिफिकेशन कोड प्राप्त किया जा सके।
- Email ID : आवेदन फॉर्म भरते समय, रेलवे भर्ती बोर्ड के सभी नोटिफिकेशन इसी ईमेल पर आएंगे।
Cast Category Documents
आवेदन करते समय उम्मीदवार किस श्रेणी का है यह बहुत मायने रखता है क्योंकि कई बार चयन प्रकिया में उम्मीदवार का श्रेणी उनके चयन प्रकिया में बाधा बन जाता है इसलिए उम्मीदवार के पास उनके श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है यह प्रमाणपत्र केवल आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हो जाता है और कई बार उम्मीदवार आरक्षित वर्ग में होने केबाद भी अपना आवेदन सामान्य श्रेणी से भी करवा सकते हैं ।
NOTE :- यदि उम्मीदवार किसी भी आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS) से आते हैं, तो उम्मीदवार का कैटेगरी सर्टिफिकेट सेंट्रल लेवल का होना चाहिए।
- SC/ST Cast Certificate : सर्टिफिकेट केंद्र सरकार के फॉर्मेट में होना चाहिए।
- OBC-NCL (Non-Creamy Layer) Certificate: का होना अनिवार्य है –
- इसे बनवाने के लिए राज्य स्तरीय जाति, आवासीय, और आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
- परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।सर्टिफिकेट सेंट्रल फॉर्मेट में और अद्यतन होना चाहिए
- EWS Certificate : यह भी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप होना चाहिए।
Important note :- सभी प्रमाण पत्रों के विवरण का होना अनिवार्य है यह विवरण जैसे प्रमाण पत्र संख्या, जारी तिथि, और अधिकारी का नाम फॉर्म में सही तरीके से भरें।
Class 10th Passing Certificate
याद रहे कि वैसे ही अभ्यर्थी इस प्रकिया में भाग ले सकते है जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो ऐसे में उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट अनिवार्य हो जाता है। ध्यान दें कि केवल सर्टिफिकेट की जानकारी मांगी जाती है, मार्कशीट की नहीं।
सर्टिफिकेट का विवरण –
- सर्टिफिकेट नंबर
- पासिंग डेटरोल नंबर
- सर्टिफिकेट पर अंकित सीरियल नंबर को सही तरीके से भरें।
- यदि आपने ITI या अप्रेंटिसशिप किया है, तो उसके सर्टिफिकेट की जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
Passport Size Photo
यदि आपने इससे पहले भी किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया है तो आपको ज्ञात ही होगा कि फोटो का सही फॉर्मेट और उसकी गुणवत्ता आपके आवेदन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गलत फोटो अपलोड करने से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। तो अब सवाल है कि आवेदन करते समय दी जाने वाली पासपोर्ट साइज फोटों कैसा हों इसकी क्या गुणवत्ता होनी चाहिए।
फोटो कैसा होना चाहिए और इसकी गुणवत्ता
- हाल ही में (अधिकतम 2 महीने पुराना) लिया गया हो।
- सफेद बैकग्राउंड में खींचा गया हो।
- चेहरा साफ और स्पष्ट दिखना चाहिए।
- बिना चश्मे और टोपी के होना चाहिए।
फोटो का साइज
उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई पासवर्ड साइज फोटो साइज और उसका फॉर्मेट आपके फोटो की गुणवत्ता को बढ़ा देती है तो आप नीचे दिए तालिका के हिसाब से अपना फोटो साइज का एडजस्ट कर ले।
Pixel | mm | Format |
320×240px | 35mm x 45mm | JPG/JPEG |
अन्य सावधानियां – आवेदन के लिए आप जो भी फोटो उपलब्ध करवा रहे है उसमें कुछ अन्य बातों का विशेष ध्यान रखें कि –
- Photo में हेयर स्टाइल आंखों पर न आ रहा हो।
- Photo में कोई परछाई या ब्लर न हो।
- Photo सफेद बैकग्राउंड में खींचा गया हो।
NOTE – साथ ही, भविष्य की प्रक्रिया के लिए 12 से 15 फोटो कॉपी पहले से तैयार रखें।
Signature (हस्ताक्षर)
आवेदन करते समय आवेदक को अपना फोटो के साथ साथ Signature भी अपलोड करना अनिवार्य होता है Signature का तरीका और इसका साइज फॉर्म की गुणवत्ता को बढ़ा देता है ।
- Signature कैसे होना चाहिए –
- सफेद पेपर पर काले या नीले पेन से सिग्नेचर करें।
- सिग्नेचर बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर) में न करें।
- सिग्नेचर का साइज
- पिक्सल में: 140×60 पिक्सल
- एमएम में: 30mm x 50mm
- फॉर्मेट: JPG/JPEG
Pixel | mm | Format |
140×60px | 30mm x 50mm | JPG/JPEG |
Other Important Information
आवेदन करने के बाद कुछ ऐसी अन्य बातें है जिनकी जानकारी होना आपके के अवश्य है और ऐसा कई बार देखा गया है अभियार्थी नीचे दिए गए बातों पर ध्यान ही नहीं देते है जिसका खामियाजा उनको आपने चयन प्रकिया दौरान झेलनी पड़ती है।
- सभी दस्तावेज़ सुरक्षित रखें: आवेदन प्रक्रिया में दर्ज किए गए सभी दस्तावेज़ों को संभाल कर रखें।
- दस्तावेज़ वेरिफिकेशन: आवेदन में जो भी प्रमाण पत्र संख्या और विवरण दर्ज करते हैं, वह आपके दस्तावेज़ों से मेल खाना चाहिए
- त्रुटियों का सुधार – यदि सर्टिफिकेट में कोई त्रुटि है या गलत जानकारी दी गई है, तो वेरिफिकेशन के दौरान आपका चयन रद्द हो सकता है।
Important links
Apply link | CLICK HERE |
Syllabus | CLICK HERE |
Job profile | CLICK HERE |
Job update | CLICK HERE |
Telegram group | CLICK HERE |
WhatsApp channel | CLICK HERE |
Official YouTube channel | CLICK HERE |