Maya samman Yojna hold instalment Date : इस दिन जारी मिलेगा 7500 लाभुकों के खाते में सीधे भेजने का आदेश

Maya samman Yojna hold list instalment Date : मईया सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे राज्य सरकार द्वारा झारखंड के महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाया गया है। राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत झारखंड के 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के महिलाओं को प्रति माह ₹2500/- दिया उनके बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाता है। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना लगभग 56 लाख महिला लाभुकों को पैसा मिल रहा है।

Overview

आर्टिकल का नामMaya samman Yojna reject list instalment Date
योजना का नाममुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना
योजना की शुरुआतअगस्त 2025
योजना से लाभकेवल झारखंड के महिलाओं को
योजना के लिए आयु18 वर्ष से 50 वर्ष
योजना का राशि₹2500/- प्रतिमाह
लाभार्थियों को संख्यालगभग 56 लाख
आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in
YouTube Channel Click Here

Also read – Maiya Samman Yojana 9th Installment Date Out : मईया सम्मान योजना के 9वीं किस्त की राशि

Maya samman Yojna होल्ड लिस्ट में नाम कैसे ?

झारखंड मुख्यमंत्री मईयां योजना के तहत राज्य के लगभग 56 लाख लाहिलाओं को अगस्त 2024 से लेकर मार्च 2025 तक कुल आठ किस्त उनके बैंक खाते में भेज दिए गए है। बात करें किस्तों की तो पहला किस्त से चौथा किस्त 1000 रुपया की थी वहीं पांचवीं से आठवी तक की 2500 रुपया की बढ़ा हुआ किस्त लाभुकों के बैंक खाते में भेजा गया है। लेकिन राज्य के 56 लाख लाभुकों में से 18 लाख ऐसे भी लाखुक है जिनके बैंक खाते में 2500 रुपया की तीन किस्त यहीं 7500 रुपया नहीं मिले है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सभी को जल्द ही पैसा मिलने वाला है।

Maya samman Yojna hold list का कारण

राज्य भर से लगभग 18 लाख लाभुकों को इस लिस्ट में रखा गया है जिन्हें 2500 रुपया की तीन किस्त यहीं छठी, सातवीं और आठवी किस्त नहीं मिला है । इस लिस्ट में केवल उन्हीं लाभुकों रखा गया है जिनके दिए गए जानकारी में त्रुटि होगी जानकारी के लिए बता दूं कि लाभुक को अपने राशन कार्ड आधार कार्ड और बैंक खाते में एक जैसा जानकारी रखना होगा। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो ऐसे लाभुक को अयोग्य घोषित कर उन्हें इस सूची में शामिल कर दिया जाता है ।

Maya samman Yojna hold list का पैसा कैसे आयेगे

मईया सम्मान योजना के अंतर्गत जिन लाभुक को 7500/- रू नहीं आया है उसे सिर्फ डीबीटी या अकाउंट सक्रिय करा के छोड़ देना है, स्वत उनके अकाउंट में 7500 रु आ जाएगा जिसकी जानकारी राज्य सरकार की तरफ से पहले ही दे दी गई है। ऐसे में अब केवल लाभुकों को अपना आधार बैंक के साथ लिंक करवाना होगा जिसके बाद पैसा सीधे भेज दिया जाएगा। इस बार केवल 56 लाख महिलाओं में से 18 लाख लाभुकों जिनका भी होल्ड लिस्ट में नाम है उन्हीं का हो पैसा आएगा।

Maya samman Yojna hold list का पैसा कब आएगा

झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के होल्ड लिस्ट वाले लाभुकों को जानकारी के लिए बता दे कि जिनका भी नाम इस सूची में शामिल किया गया है केवल उन्हें आपका बैंक से डीबीटी करवा लेना है जिसके बाद उनके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा लाभुकों को यह पैसा 10 अप्रैल 2025 तक मिल उनके बैंक खाते में मिल जाएगी।

Official websiteClick here
Telegram Group Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top