Maiya Samman Yojana payment Live Update : आज से महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे 5000 रुपए !

Maiya Samman Yojana payment Live Update : झारखंड के महिलाओं को झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की अप्रैल और मई माह की सम्मान राशि का आवंटन राज्य के सभी जिलों को कर दिया गया है यह राशि जिलों को उनके लाभुकों के आंकड़ों के आधार पर दिया गया है। झारखंड के मईया सम्मान के लाभुकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि लाभुकों को पैसा मिलना शुरू हो चुका है लाभुकों को 20 मई तक अंतिम रूप से राशि का हस्तांतरण किया जाएगा

राज्य के कई ऐसे लाभुक है जिनको जनवरी, फरवरी, मार्च का एक साथ 3 माह का 7500 रुपया पैसा अभी तक नहीं मिला उन्हें अब अप्रैल और मई माह के 5000 रुपया के साथ एक साथ दिया जाएगा। ऐसे लाभुक जिनका अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है या आधार समेत राशन कार्ड बैंक खाते में दिए गए विवरण सही नहीं है या मेल नहीं खाता हो तो जल्द से जल्द उन्हें सुधार कर लें एवं अपना डीबीटी भी जरूर करवा लें।

Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना
आर्टिकल नामMaiya Samman Yojana payment Live Update
योजना का शुरुआतझारखंड सरकार के द्वारा
योजना की राशि2500 रुपया प्रतिमाह
कुल लाभार्थियों की संख्या56 लाख
मईया सम्मान योजना का पैसा कब15 से 20 मई के बीच
आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
YouTube Channel Click Here

जाने किन महिलाओं को आज मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की सहयोग राशि

  • राज्य के वैसे महिलायें जिन्हें इस योजन के तहत 7500 रुपये प्राप्त हुई है उन्हें अप्रैल और मई माह की राशि का भुगतान 15 से 20 मई 2025 तक कर दिया जायेगा।
  • राज्य में कई ऐसे लाभुक है जिन्हें अब तक रु7500 नहीं मिले है और सत्यापन के दौरान पेंडिंग में रख गया था उन्हें भी एक साथ रु7500 की राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • जिन महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए पहले से आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से उनका भुगतान रोका गया था,
  • अब उनके खातें में भी सहयोग राशि भेजी जा रहे है।
  • यह राशि उन लाभुकों को दी जायेगी, जिनके दस्तावेज सत्यापन के दौरान पहले अमान्य पाये गये थे,
  • लेकिन बाद में उन्होंने सही दस्तावेज जमा किये और उनका सत्यापन सफल रहा.

खाते पर राशि का भुगतान का होने पर क्या करें?

  • यदि आप भी मंईयां सम्मान योजना का योग्य लाभुक हैं और आपका सभी दस्तावेज सही हैं फिर भी आपके खाते में इस योजना की सहयोग राशि प्राप्त नहीं होती हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
  • कभी कभार तकनीकी कारणों या बैंकिंग ट्रांसफर प्रक्रिया में देरी की वजह से भुगतान में देरी हो सकती है।
  • इसलिए आप आप कम से कम 2-3 दिन इंतजार करें और फिर भी पैसा न आए तो अपने पंचायत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपनी बैंक शाखा में जाकर NPCI मैपिंग की स्थिति भी जांच सकते हैं कि आपका आधार सीडिंग है या नहीं क्यों की सरकार ने इस योजना के तहत स्पष्ट रूप से यह घोषणा की है की बिना आधार सीडिंग के लाभुकों के खातें में पैसे नहीं भेजे जायेंगे।

Important links

All UpdatesClick Here
Yojna Click Here

निष्कर्ष

झारखंड सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना के तहत राज्य के सभी महिला लाभुकों को राज्य सरकार के द्वारा हर महीने 2500 रुपया की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है कई कारणों के कारण अप्रैल और मई माह की सहायता राशि सरकार की ओर से नहीं दिया गया है अब सरकार इस राशि को एक साथ यानी 5000 रुपया की राशि लाभुकों बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। यह राशि लाभुकों को 15 से 20 मई के बीच मिलने की संभावना है। झारखंड के अन्य सभी योजनाओं एवं अन्य सभी अपडेट के लिए हमें साथ बने रहे धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top