Maiya Samman Yojana : अभी तक का सबसे बड़ा लुट, होगी जेल

Maiya Samman Yojana Jharkhand : झारखंड के अबुआ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन में दौरान कई ऐसे चौंकाने वाला मामला सामने आया है और कई ऐसे मामले दर्ज किए गए जहां हजारों के लाभुकों की सामन राशि के साथ फर्जीवाड़ा हो गया है । वर्तमान समय में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अभी तक का सबसे बड़ा लुट मान जा सकता है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

एक ही लाभुक ने लिए लिया 95 लाभुकों का पैसा

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाइ)’ के भौतिक सत्यापन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसके बाद बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन के क्रम में एक है ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किये गये हैं और सभी लाभुकों का पैसा आपने बैंक खाते में ले रहा था।

बोकारो गोमिया में सबसे बड़ी लूट

आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल चास प्रखंड चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार और गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किया गया है । जिसके बाद उपायुक्त ने संबंधित खाता धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं उपायुक्त के निर्देश पर की गयी जांच में पता चला कि ऐसे ज्यादातर खाते ‘इंडसइंड बैंक’ में ही खुले हैं

केवल एक व्यक्ति ने किया फर्जीवाड़ा

यह सभी आवेदन पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित सीएससी वीएलइ सुमित कुमार की आइडी संख्या-542316220013 से भरे गये हैं उपयुक्त के सत्यापन के क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या-100253387047 के खाता धारक का नाम यूसुफ है जिसका पता- गोड़ा, बड़ाखांती, उत्तरदिनाजपुर, राज्य-पश्चिम बंगाल है. इस बैंक खाते का इस्तेमाल कुल 95 बार अलग-अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए किया गया साथ ही सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब आवेदन में दर्ज राशन कार्ड की संख्या भी फर्जी है, जिसकी पुष्टि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की है वहीं, सभी नामों के उप नाम में किस्कू, हांसदा और मुर्मू शब्द जोड़ा गया है।

एक ही दिन में किया गया कई बार आवेदन

जांच के दौरान यह पता चला कि 21 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किया गया है स्वीकृति के क्रम में कई आवेदनों को बीडीओ/सीओ स्तर से स्वीकृत भी किया गया है उपायुक्त के निर्देश पर उक्त खाते में राशि हस्तांतरण रोक लगा दी है इसके बाद उपायुक्त ने यह भी कहा कि ऐसे करने कांड करने वाले लोगों के ऊपर सकत कारवाही भी की जाएगी।

बोकारो जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के क्रम में बोकारो जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन पाये गये हैं। आंगनबाड़ी कर्मियों के जरिये इन आवेदनों का दोबारा भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है । जिसके बाद संबंधित लोगों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जायेगी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है भौतिक सत्यापन में गलत पाए गए लाभुकों को अभी तक मिले सम्मान राशियों पर हर्जाना भी देना होगा।

Official website CLICK HERE
Yojna update CLICK HERE
Official YouTube Channel CLICK HERE
Telegram group CLICK HERE
Whatsaap GroupCLICK HERE

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons