Jharkhand Polytechnic semester 1 Admit Card 2025 : झारखण्ड पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2024-25-26 में अध्ययनरत छात्र छात्रों का झारखंड DIPLOMA FIRST SEMESTER EXAM-2024 का प्रवेश पत्र JECECB के तरफ से जारी कर दिया है। जिसे आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। DIPLOMA FIRST SEMESTER ADMIT CARD की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Organisation Name | Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination |
Board Name | JECECB |
Exam Name | DIPLOMA FIRST SEMESTER EXAM 2024 |
Article Name | Jharkhand Polytechnic semester 1 Admit Card 2025 |
Exam Start Date | 29.03.2025 |
Exam End Date | 09.04.2025 |
Admit Card Download Date | 27.03.2025 |
Website | https://jutgyanjyoti.jharkhand.gov.in |
YouTube Channel | Click Here |
Important Updates
झारखंड पॉलिटेक्निक सेमेस्टर 1 परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी छात्रों को नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा इसलिए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व, परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करे।
- प्रवेश-पत्र में यदि फोटो न हो या गलत हो, ऐसी स्थिति में अपना दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अपने संस्थान के प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराकर एक को खाली स्थान में चिपकायें तथा दुसरा फोटोग्राफ अपने साथ परीक्षा कक्ष में लाकर वीक्षक को सौंप दें।
- परीक्षार्थी पहचान-पत्र के रूप में अपना आधार कार्ड/संस्थान द्वारा निर्गत पहचान-पत्र को साथ में अवश्य रखें।
- परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कम-से-कम दो काले/नीले रंग के बॉल पॉइंट पेन, पेन्सिल, ज्योमेट्री बॉक्स तथा जरूरत के अनुसार साइंटिफिक कैल्कुलेटर साथ में लायें।
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे डिजिटल डायरी, मोबाईल फोन, पेजर, लौग टेबुल इत्यादि को लाना एवं प्रयोग वर्जित है।
- परीक्षार्थी अपने कक्ष में क्रमांक के अनुसार निर्धारित सीट पर ही बैठे।7. विद्यार्थी अपने स्तर से ये सुनिश्चित कर ले की उत्तरपुस्तिका में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं है। ऐसा होने की स्तिथि में वीक्षक को उनके द्वारा अवगत कराया जाये।
- परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अंकित सभी प्रविष्टियों तथा निबंधन संख्या, केन्द्र कोड, विषय कोड (केवल अंतिम का तीन अंक), विषय का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा लिखने का माध्यम, परीक्षा तिथि, तथा हस्ताक्षर को अवश्य प्रविष्टि करें या भरना सुनिश्चित करें। (उत्तर पुस्तिका में भरे गये निबंधन संख्या एवं OMR Sheet में रंगे गये गोल घेरे को परीक्षार्थी पुनः अवश्य जाँच लें, गलत होने पर परीक्षाफल प्रभावित हो जायेगा।)
- उतर-पुस्तिका में कहीं भी नाम, किसी प्रकार का चिन्ह या प्रतीक (मार्क) न दें। ऐसी उतर-पुस्तिका को रद्द किया जा सकता है।
- परीक्षा का निर्धारित समय समाप्ति के उपरान्त तत्काल लिखना बंद कर उतर-पुस्तिका को वीक्षक को सौंप दें। उसे न तो डेस्क पर छोड़े न ही बाहर लें जायें।
- यह प्रवेश-पत्र अस्थाई है और यदि परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की सभी शर्तें पूरा नहीं करते हैं तो परीक्षा दने के बाद भी उनका अभ्यर्थितता निरस्त कर दी जाएगी।
DIPLOMA FIRST SEMESTER EXAM-2024 – Admit Card
झारखण्ड पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2024-25-26 में अध्ययनरत छात्र छात्रों का झारखंड DIPLOMA FIRST SEMESTER EXAM-2024 का प्रवेश पत्र JECECB के तरफ से जारी कर दिया है संस्थान के द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में वर्णित आवश्य जानकारों को ध्यान पूर्वक जरूर देख लें ताकि आपके रिजल्ट के प्रकाशन से पहले आप सुधार कर सको –
- Name of EXAM
- INSTITUTE Name
- BRANCH Name
- REGISTRATION Number
- STUDENT NAME
- FATHER’S NAME
- EXAMINATION CENTER
उपरोक्त जानकारी को ध्यान से जरूर देखें और यदि उनमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे आवश्य सुधार कर लें।
How To Download Admit Card
DIPLOMA FIRST SEMESTER EXAM-2024 के एडमिट कोर्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन कर छात्र अपना एडमिट कोर्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- छात्र या छात्रा को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jutgyanjyoti.jharkhand.gov.in को सर्च कर लेना है।
- सर्च करें के बाद आपके पास होने पेज खुलकर सामने आएगा।
- होम पेज में एडमिट कार्ड वाले विकल्प को क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके पास एक नया पेज खुकर सामने आ जाएगा।
- नए पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें पहले वाले विकल्प में अपना REGISTRATION NO, दूसरे वाले पर semestar और तीसरे विकल्प पर corse name को क्लिक कर लेना ।
- दिए गए विकल्प को सही से भरने के बाद Get Admit Card वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके पास आपका एडमिट कार्ड खुल कर सामने आ जाएगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसे प्रिंट जरूर करवा लें।
- एडमिट कार्ड को आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक नीचे लिंक बॉक्स में दिया गया है।
Important Links
Official Website | Click Here |
Admit Card Link | Click Here |
Result Link | Click Here |
More Update | Click Here |
https://jutgyanjyoti.jharkhand.gov.in/AdmitCard/RequestAdmitCard
kpartik105@gmail.com
kpartik105@gmail.comkatras
Pingback: JAC 11th Exam Date 2025: जाने कब होगा कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा? - Best 2 News