Jharkhand Polytechnic admission online application form 2025

Jharkhand Polytechnic admission online application form 2025 : JECECB के द्वारा झारखंड में स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2025 में ऑनलाइन नांमाकन करवाने हेतु JECECB के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया है अतः झारखंड पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम 2025 – 26 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड पॉलटेक्निक नामांकन हेतु झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के द्वारा ऑफलाइन OMR SHEET पर आधारित झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा । उम्मीदवार द्वारा इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट ( मेधा सूची ) तैयार किया जाएगा और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर JECECB के द्वारा झारखंड में स्थिति सरकारी और निजी संस्थाओं में वर्ष 2025 में नामांकन किया जाएगा।

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिFebruary 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिMarch 2025
एडमिट कार्ड Downlod होने की तिथि4 Days Before Exam
परीक्षा तिथिApril 2025

शैक्षिक योग्यता

JECECB के द्वारा झारखंड में स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को

  1. आवेदक जो झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय की श्रेणी में आता हो।
  2. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10वीं/ माध्यमिक/ समक्ष परीक्षा में कम से कम 35% अंक से उत्तीर्ण हो।
  3. शैक्षणिक वर्ष 2025 में माध्यमिक/10वीं समकक्ष परीक्षा देने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें संस्थान में नामांकन के समय अपना उत्तीर्ण प्रमाण पत्र देना होगा।

आयु सीमा

  • केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01/07/2025 तक 17 वर्ष।
  • अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।

आवेदन शुल्क

categoryapplication fee
सामान्य / EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) के लिए650/-
पिछड़ी जाति (BC-1/BC-2) के लिए650/-
अनुसूचित जाति (SC) के लिए 350/-
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 350/-
सभी कोटि की महिलाओं के लिए350/-

महत्वपूर्ण दस्तावेज

Jharkhand Polytechnic Online Apply करने से पहले अभ्यर्थियों के आप नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है बिना इन दस्तावेजों के अभियार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card )
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )
  • Signature and Left hand thumb impression
  • कक्षा 10वीं का अंकपत्र ( class 10th Marksheet)

परीक्षा केंद्रों की सूची

  • Bokaro ( बोकारो )
  • Chaibasa (चाईबासा)
  • Dhanbad ( धनबाद )
  • Dumka (दुमका)
  • Hazaribagh ( हजारीबाग )
  • Jamshedpur ( जमशेदपुर )
  • Ranchi ( रांची )
  • Palamu ( पलामू ) आदि

आवेदन कैसे करें

  • Go To J.C.E.C.E.B Official Website http://jceceb.jharkhand.gov.in/.
  • Click All ‘Online Application Submission – JCECEB 2025’
  • Click Online Form ‘Polytechnic Entrance Competitive Examination – 2025 [P.E.C.E.].
  • Fill in Your Dental and Create Your Login Credentials.
  • Click Login and fill Your User ID & Password
  • Then log in Fill Your Information.
  • Upload Your Photo, Signature, And Other Document.
  • Submit Your Form.
  • Pay your Fee and Print Your Fee Receipt.
  • Print Your Receiving For Future.

महत्वपूर्ण लिंक

Official websiteCLICK HERE
Online Apply link CLICK HERE
Forget passwordCLICK HERE
Official noticeCLICK HERE
SyllabusCLICK HERE
Admit cardCLICK HERE

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment