Jharkhand NMMS SCHOLARSHIP 2024-25 : आवेदन शुरू जल्द करें आवेदन मिलेगा 48000 रुपया

Jharkhand NMMS SCHOLARSHIP : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार एवम् झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, ज्ञानदीप परिसर, बड़‌गावाँ, नामकुम, राँची के द्वारा राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सत्र 2024-25 का आयोजन हेतु आवेदन पत्र Online form भरने हेतु आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति योजना के लिए हमारे इसी वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । NMMS SCHOLARSHIP SCHEME के संबंधीत सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Jharkhand NMMS SCHOLARSHIP

Overview

संस्था का नामस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
बोर्ड का नामजैक बोर्ड रांची
छात्रवृत्त का नामराष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना
छात्रवृत्ति राशि12000/- प्रति साल
छात्रवृति सत्र2024-25
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
कक्षा8वीं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jac.jharkhand.gov.in
YouTube Channel Click Here

Jharkhand NMMS SCHOLARSHIP-उद्देश

राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना का शुरुआत राज्य के उन गरीब परिवारों के छात्रों के लिए जिन्हें आपने आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से लाभ मिलने पर छात्र आपने आगे तक की पढ़ाई आसानी से कर सकते है। इस योजना के तहत पास होने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 12000 रुपया की छात्रवृत्ति दी जाएगी यह छात्रवृत्त छात्रों को लगातार 4 वर्षों यानी कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं तक दिया जीएगा छात्र को लगातार 4 सालों तक प्रतिवर्ष 12000 रुपया यानी 48000 रुपया की छात्रवृत्ति मिलेगी

Important Dates

आवेदन की शुरुआत तिथि13.04.2025
आवेदन की अंतिम तिथि 30.04.2025
DEO Approval शुरुआत 19.04.2025
DEO Approval अंतिम तिथि 02.05.2025

Application fee

General/EWS₹250/-
BC-I/BC-II₹250/-
SC/ST₹150/-

Note – पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटि वर्ग में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य होगा।

Date Of Exam and times

Admit Card Download Date परीक्षा से एक सप्ताह पहले
Exam Date 18.05.2025
Exam Time11.00 AM to 2.00 P.M बजे
परीक्षा दिवसSunday

Important Points

  1. राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सत्र 2024-25 का आयोजन हेतु आवेदन पत्र Online स्वीकार किये जायगें
  2. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय साधन सह-मेधा छात्रवृत्ति बीजला (NMMS) रहे अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को NSP Portal द्वारा DBT के माध्यम से वर्ग IX से वर्ग XII तक नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर एवं NSP Portal पर आवेदन करने पर छात्रवृत्ति 12000/- रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी।
  3. राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के प्रश्न पत्र वर्ग VII एवं VIII के स्तर के होंगे।
  4. यह परीक्षा OMR SHEET पर आधारित होगा।
  5. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होगा।
  6. प्रत्येक सही उत्तर पर अधिकतम 1 अंक दिया जाएगा।
  7. गलत उत्तर देने पर कोई भी अंक नहीं कटे जायेगे।
  8. परीक्षा का एडमिट कार्ड इसी websites के माध्यम से Download होगा।
  9. राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा का तैयारी Pritam Academy यूट्यूब चैनल के माध्यम से करवाया जाएगा।
  10. Nmms scholarship का Result आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हो।

Eligibility criteria

  • झारखंड राज्य में अवस्थित राजकीय/राजकीयकृत प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक विद्यालय में नामांकित एवं अध्ययनरत् वैरो छात्र-छात्रा राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा-अत्रवृति योजना परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
  • शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 55 प्रतिशत अंकों के साथ 7वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए ही एवं सत्र 2024-25 में अष्टम् वर्ग में नामांकित एवं अध्ययनरत हो। (अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र-पात्राओं हेतु अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी)।
  • इनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 3.50 लावा रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जैसे आवासीय विद्यालय, जहाँ रहने खाने एवं पढ़ने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाती है, को छात्र-छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे।
  • इस छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत आरक्षण, झारखणा सरकार द्वारा अनुमान्य आरक्षण नियमावली के अनुसार देग होगा।

How To Apply

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करें के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन कर बहुत आसानी से अपना आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक सबसे पहले नीचे लिंक बॉक्स में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर NMMSS योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेंगे।
  • या आवेदक जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://jacexamportal.in को अपने गूगल पर सर्च कर लेंगे।
  • जहां पर आपको Scholarship exam के विकल्प पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको NMMS SCHOLARSHIP EXAM FORM के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास NMMS SCHOLARSHIP का साइट खुल जाएगा।
  • यहां आपके सामने Sign Up का एक विकल्प दिया होगा जिसे लीक कर।
  • अपना PHONE NUMBER, AADHAAR NUMBER, PASSWORD और CONFIRM PASSWORD को भर कर अपना लॉगइन पासवर्ड बना लेना है।
  • आपने लॉगिंग पासवर्ड के साथ खुद को लॉगिंग कर दिए गए दिशा निर्देश का पालन कर अपना आवेदन कर लेना है।
  • आवेदन हो जाने के बाद शुल्क का भुगतान कर recept को डाउनलोड भी कर लेना है जिसका भविष्य में उपयोग के लिए रखना है।

Important Links

New Registration Click Here
Apply LoginClick Here
Notification Download Click Here
Offical Website Click Here
More Update Click Here
WhatsApp channelClick Here

1 thought on “Jharkhand NMMS SCHOLARSHIP 2024-25 : आवेदन शुरू जल्द करें आवेदन मिलेगा 48000 रुपया”

  1. Pingback: UP Scholarship Payment Release : up स्कॉलरशिप की पेमेंट जारी अभी चेक करें - Pagal Blogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top