Jharkhand ITI admission 2024 : झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में नामांकन के लिए झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) अर्थात श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 2024 हेतु अधिसूचना जारी कर दिया गया है।इच्छूक उम्मीदवार आईटीआई में एडमिशन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। झारखंड उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेघा सूची (मेरिट लिस्ट) पर होगा।
झारखंड संयुक्त निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) विभाग द्वारा आईटीआई संस्थानों में नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 8वीं या 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, एवं उम्मीदवार के द्वारा 8वीं या 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट (मेघा सूची) जारी की जाएगी और इसी मेघा सूचियों के आधार पर झारखंड संयुक्त निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) विभाग के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में वर्ष 2024-25-2026 में प्रवेश के लिए नामांकन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथि
आईटीआई संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 मई 2024 से की जायेगी जबकि अंतिम रूप से 15 जून 2024 तक कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 15 मई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 15.06.2024 (5:00 PM तक) |
मेघा सूचियों (कक्षा 8वीं एवं 10वीं) का प्रकाशन की तिथि | 18.06.2024 (6:00 PM तक) |
मेघा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक प्रतिशत, कोटी, इत्यादि त्रुटि में सुधार की तिथि | 19.06.2024 – 21.06.2024 |
फाइनल मेघा सूचियों (कक्षा 8वीं एवं 10वीं) का प्रकाशन की तिथि | 26.06.2024 |
आयु सीमा
आवेदन कराने वाले उम्मीदार की आयु 01 जुलाई 2023 तक 14 वर्ष न्युनतम जबकि 40 वर्ष अधिकतम आयु होना अनिवार्य है केवल मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
न्युनतम आयु सीमा | अधिकतम आयु सीमा |
14 वर्ष | 40 वर्ष |
Note – अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिस लिंक से नोटिस डाउनलिड कर प्राप्त कर सकते हैं।
Jharkhand ITI admission 2024 – शैक्षिक योग्यता
ऐसे ही उम्मीदवार जो कक्षा 8वीं या 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार ITI-2024 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Post Name | Qualification |
वेल्डर, वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर, मेशन, पलम्बर, सीट मेटल वर्कर और वायरमैन व्यवसायो में नामांकन के लिए। | 8th Pass |
उपरोक्त में अंकित व्यवसायो को छोड़ बाकी सभी में नामांकन के लिए। | 10th Pass |
आवेदन शुल्क
Candidate criteria | Application fee |
समान्य वर्ग | ₹00 /- |
अन्य पिछड़ी जाति | ₹00 /- |
अनुसूचित जाति | ₹00 /- |
अनुसूचित जनजाति | ₹00 /- |
महत्वपूर्ण दस्तावेज
राज्य के सरकारी, गैर सरकारी, निजी, CSR तथा PPP mode पर संचालित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में Online Admission Session 2024-25-26 की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है। नामांकन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित वांछित दस्तावेज तैयार रखेंगे –
- 10th Marksheet / 8th Marksheet
- 10th Board Admit Card / 8th Board Admit Card
- 10th Board Certificate (Provisional) Original
- Residential Certificate
- Caste Certificate
- SLC/CLC CertificateS
- Medical Fitness Certificate
- Passport size Photograph-6
- Aadhar card
- Bank Pass Books
मेधा सूची का प्रकार
झारखंड उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेघा सूची (मेरिट लिस्ट) पर होगा।
- कक्षा 8वीं मेरिट लिस्ट – कक्षा 8वीं स्तरीय व्यवसायो में नामांकन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के कक्षा 8वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेघा सूची निर्माण किया जाएगा।
- कक्षा 10 मेरिट लिस्ट – कक्षा 10वीं स्तरीय व्यवसायो में नामांकन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेघा सूची निर्माण किया जाएगा।
Note –
- आवेदकों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं व्यवसाय के चयन करने का विकल्प दिया जायेगा। आवेदक इच्छानुसार 05 संस्थान/व्यवसाय के विकल्पों का चयन कर सकते हैं।
- आवेदकों द्वारा आवेदन करने के पश्चात मेरिट लिस्ट के अनुसार ऑनलाईन काउन्सीलिंग किया जायेगा।
- द्वितीय काउन्सीलिंग के लिए आवेदकों द्वारा पुनः इच्छानुसार 05 संस्थान / व्यवसाय का बयनकिया जाएगा।
- आवेदकों को काउन्सीलिंग के उपरान्त सभी दस्तावेजों के मूल प्रति एवं छायाप्रति तथा फोटो के साथ संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु उपस्थित होना होगा।
How to Apply Jharkhand ITI admission 2024
इच्छुक आवेदक जिन्हें अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करना है उन्हें नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आवेदक निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के वेबपोर्टल https://iti.jharkhand.gov.in को सर्च कर लें ।
- सर्च करने के बाद Admission Module पर सर्वप्रथम menu के Admission Tab को click करें।
- उसके बाद Register (New Applicant) में click करके स्वयं को Register करें।
- Register करने के बाद login करें। “Applicant login में Application no. एवं Password डाले।
- इसके बाद Personal Details, Photo & Signature भरें।
- आवेदन भरते समय आठवीं (8वीं) एवं या दसवीं (10वीं) कक्षा का अंक पत्र (PDF Form में) तथा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें बेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो।
- याद रहें ऊपर के सभी दिखाएं संपादित (Edited) नहीं हो तथा हस्ताक्षर Submit करें (फोटो तथा हस्ताक्षर JPEG or PNG Format में होना चाहिए)।
- आवेदन करने के बाद वहां से रेपिस्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर जिसे आप आपने भविष्य में प्रयोग कर सकते हैं ।
Important Links
Apply Online | Click Here (Available now) |
applicant login | Click Here (Available now) |
Download notification 2024 | Click Here |
Download short Notice 2024 | Click Here |
Iti government college list | Click Here |
Provisional merit list 2024 | Click Here |
Final merit list 2024 | Click Here |
Correction in Application Form 2024 | Click Here |
1st Round ITI counselling 2024 | Click Here |
2nd Round ITI Counselling 2024 | Click Here (28/07/2024) |
More Update | Click Here |
Telegram group | Click Here |
WhatsApp group | Click Here |