Jharkhand e-kalyan extended Date 2025 : ई कल्याण की आवेदन तिथि बढ़ी

Jharkhand e-kalyan extended Date 2025 : झारखण्ड ई कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर लगातार छात्र-छात्राओं के बीच कोलाहल मचा हुआ है छात्रवृति की आवेदन की तिथी समाप्त हो चुकी है और पोर्टल बंद हो गया है जिसके कारण लाखों छात्रों ने अभी भी अपना आवेदन नही किया है साथ ही इसी माह के अंत मे त्योहार भी है और सप्ताहिक अवकाश भी है। जिस कारण अधिकारीयों की व्यस्तता थी जिस कारण से लाखों छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे थे अब छात्रों छात्रों के बीच खुशी का लहर दौड़ने लगा है क्योंकि अब झारखण्ड ई कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का आवेदन तिथि बढ़ गया है।

चूँकि आप सभी जानते है कि मार्च माह क्लोजिंग माह होता है और इसके कारण लगभग सभी विभागों के उपर इस माह मे अतिरिक्त दबाव रहता है जिसके कारण सभी अधिकारी व पदाधिकारी व्यस्त हैं। साथ ही इसी माह के अंत मे त्योहार भी है और सप्ताहिक अवकाश भी है।जिस कारण अधिकारीयों की व्यस्तता को हम भली भांति समझ सकते हैं विभाग की व्यस्थता को देखते हुए और लाखों छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दी गई है।

साथ ही अभी तक जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका INO द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 29.03.2025 और DNO द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 31.03.2025 है। चूँकि अभी पोर्टल फिर से चालू किया गया है तो अभी संस्थान और विभाग के पास पुनः की प्रकिया शुरू हो गई है ऐसे में अब लाखों छात्र अपना आवेदन फिर से कर सकेंगे।

ऑनलाईन आवेदन की नई समय सीमाः

झारखंड पोस्ट मैट्रिक ई कल्याण छात्रवृति योजना के 20.04.2025 तक आवेदन कर सकते है साथ ही उनका INO द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 20.5.2025 साथ DNO द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 15.06.2025 तथा DLC Approved करने की अंतिम तिथि 30.06.2025 तक रखा गया है। अभी पोर्टल फिर से चालू किया गया है तो अभी संस्थान और विभाग के पास पुनः की प्रकिया शुरू हो गई है ऐसे में अब लाखों छात्र अपना आवेदन फिर से कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए पंजीकरण से छूटे हुए शैक्षणिक संस्थानों को भी पंजीकरण के लिए विशेष अवसर की समय सीमा01.04.202520.04.2025
छूटे हुए शैक्षणिक संस्थानों का जिला एवं राज्य स्तर पर पंजीकरण संत्यापन की तिथि01.04.202525.04.2025
शैक्षणिक सत्र-2024-25 हेतु छात्र/छात्राओं के आवेदन प्रक्रिया की तिथि01.04.202515.05.2025
संबंधित शैक्षणिक संस्थान के INO द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन का सत्यापन की तिथि।01.04.202520.5.2025
DNO द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन का सत्यापन की समय सीमा01.04.202515.06.2025
Approved by DLC01.04.202530.06.2025

Important Links

Official websiteClick Here
apply linkClick Here
YouTube channelClick Here
more updateClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top