Jharkhand CMMS Scholarship Renwal form 2025

Jharkhand CMMS Scholarship Renwal form 2025 : झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृती योजना के तहत उत्तीर्ण हुए छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें कुल 2727 बच्चे पास हुए जिन्हें अब सरकार की ओर से 12000 रुपया हर साल मिलने वाला है जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस योजना के तहत उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं तक हर साल 12000 रुपया मिलेगा। ऐसे में पास हुए परीक्षार्थियों को अपना Renwal form भरना होगा। इस लेख के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगा और साथ ही आपको कौन कौन से दस्तावेज लगाने वाला है इसकी भी जानकारी दी जाएगी ।

Jharkhand CMMS Scholarship Renwal form 2025 – Overview

name of organisationJharkhand academic council
name of scholarshipCM merit scholarship scheme
artical categoryCMMS Scholarship Renwal form
Total Pass student 2727
Cmms result 2025Click Here
Official websiteClick Here
Official channelClick Here

Jharkhand CMMS Scholarship – उद्देश्य

CM merit scholarship scheme के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से छात्र को कक्षा 12वीं तक हर साल 12000 रुपया को छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे ऐसे छात्र जो आपने आर्थिक स्थिति के कारण अपना पढ़ाई जारी नहीं रख पाए है उन्हें इस योजनों से लाभ मिलता है।

इस योजना का कुछ सामान्य निर्देश

  • इस योजना के लिए कक्षा 8वीं के छात्र ही आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000 छात्र-छात्राओ को चयन किया जायेगा।
  • छात्र-छात्राओ का चयन छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय होता है
  • झारखण्ड के हर जिले से अधिकतम 400 छात्र-छात्राओ को ही चयन किया जायेगा।
  • छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओ को कक्षा 9वी से 12वी तक 12,000/- रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • कक्षा 9वी से 11वी तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
  • चयनित छात्र-छात्रा राज्य अंतर्गत किसी भी विद्यालय (CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में) नामांकन ले सकते है।
  • ऐसे छात्र-छात्रा, जो गैर आवासीय व्यवस्था/राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के तहत अध्ययन करेंगे, उन्हें छात्रवृत्ति की राशी पूर्णरूपेण देय होगा।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हों तथा आकांक्षा में नामांकन प्राप्त हो, तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशी का 50% ही देय होगा |

CMMS Scholarship Renwal form – कब

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृती योजना में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची की और से राज्य के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए परीक्षा में पास सभी छात्रों की सूची मांगी है साथ ही यह भी दिशा निर्देश जारी किया कि जल्द से जल्द सत्र 2022 – 23 एवं 2023 – 24 के छात्रों की जांच कर आवेदन को अग्रसारित करें ।

CMMS Scholarship Renwal form – आधिकारिक पत्र

CMMS Scholarship Renwal form में इन बातों का रखे ध्यान

  • 2022-23 एवं 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उन्हें वर्ग IX एवं X की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जा चुकी है।
  • उन्हें दूसरी बार X एवं XI की छात्रवृत्ति दिया जाना है। छात्रवृत्ति की राशि उन्हीं लाभुकों को दी जायगी जिन्हें पूर्व में छात्रवृत्ति प्राप्त हो चुकी हो। इसकी जाँच कर आवेदन को अग्रसारित करेंगे।
  • इन्हें अपना खाता संख्या बदलने की अनुमति नहीं होगी। वैसे छात्र-छात्रा जिन्हें पूर्व में छात्रवृत्ति प्रदान की गई हो वे इससे संबंधित बैंक विवरणी साक्ष्य के रूप में संलग्न करेंगे।
  • सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रथम छात्रवृत्ति की राशि दी जानी है।

Important Documents

CMMS Scholarship Renwal form का आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज़ का होना आवश्यक है यदि आपके पास ये जरूरी दस्तावेज नहीं है तो आप अवश्य बनवा लें।

  • CMMS Scholarship का आवेदन प्रवेश पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र (चयनित होने की स्थिति में)
  • आधार प्रमाण-पत्र की छाया प्रति
  • बैंक पास बुक की छाया प्रति संलग्न कराना अवश्यक होगा।

CMMS Scholarship Renwal form Date 2025

Starting DateFebruary 2025
Last DateMarch 2025

Important links

Renwal form linkClick Here
Official noticeClick Here
YouTube Channel Click Here
More Scholarship update Click Here
Telegram Group Click Here
What’saap GroupClick Here

निष्कर्ष

CM merit scholarship scheme के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से छात्र को कक्षा 12वीं तक हर साल 12000 रुपया को छात्रवृत्ति दी जाती है ।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment