Jharkhand Cmms scholarship admit card 2025 : यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Jharkhand Cmms scholarship admit card 2025 : झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है क्योंकि छात्रों के द्वारा इस योजना के तहत होने वाले परीक्षा कार्यक्रम का घोषणा कर दिया है। साथ ही छात्रों का एडमिट कार्ड कब और कहा से डाउनलोड होगा उसका भी जानकारी जैक की ओर से दे दिया गया।

योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना
संस्थाझारखंड अधिविध परिषद् रांची
राज्यझारखंड
योजना वर्ष2024 – 25
कक्षा 8वीं अध्ययनरत छात्र
योजना की राशि 12 हजार रुपया प्रति साल
आर्टिकल का नाम Jharkhand Cmms scholarship admit card 2025
आधिकारिक वेबसाइट Jac.jharkhand.gov.in

Important points

  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000 छात्र-छात्राओ को चयन किया जायेगा।
  • छात्र-छात्राओ का चयन छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
  • झारखण्ड के हर जिले से अधिकतम 400 छात्र-छात्राओ को ही चयन किया जायेगा।
  • छात्रवृत्ति चयन प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओ को कक्षा 9वी से 12वी तक 12,000/- रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • कक्षा 9वी से 11वी तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
  • चयनित छात्र-छात्रा राज्य अंतर्गत किसी भी विद्यालय ( CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में) नामांकन ले सकते है।ऐसे छात्र-छात्रा, जो गैर आवासीय व्यवस्था/राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के तहत अध्ययन करेंगे, उन्हें छात्रवृत्ति की राशी पूर्णरूपेण देय होगा।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हों तथा आकांक्षा में नामांकन प्राप्त हो, तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशी का 50% ही देय होगा।

Important Dates

Admit card downloadExam date
13.07.202520.07.2025

Exam Pattern

  • परीक्षा दो खण्डों में आयोजित की जाएगी।प्रत्येक खण्ड 90 मिनट का होगा एवं वस्तुनिष्ट (MCQ) प्रकृति के होंगे।
  • खण्ड 1 :-बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test) कुल 90 प्रश्न, जिसमें – Reasoning, English Proficiency तथा हिंदी Proficiency से सम्बंधित प्रश्न होंगे।
  • विद्यार्थियों की बौद्धिक / तार्किक क्षमता को परखने हेतु Reasoning अंतर्गत Analogy, Classification, Numerical Series,Pattern Perception, Hidden Figures आदि सेसम्बंधित प्रश्न समाहित होंगे।
  • Question Class 07 एवं 08 का होंगे।
  • खण्ड 2 :-शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Aptitude Test) :- इसके अंतर्गत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रश्न (Per Subject 30 Question) समाहित होंगे।
  • प्रश्नों की कुल प्रश्न वर्ग 7 एवं 8 के पाठ्यक्रम के अंतर्गत होगा।
  • छत्रवृत्ति के लिए चयन पर विचार हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र / छात्रा को नुय्नतम 60% अंक तथा प्रत्येक खण्डों में 40% (SC/ST छात्र / छात्रा के लिये 35 प्रतिशत ) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • इससे कम अंक प्राप्त करने वाले के चयन पर विचार नहीं किया जायगा।

Time Table

Important links

Official linkClick Here
Admit card download linkClick Here
Study materialClick Here
More Update Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top