Jac Class 9th New Exam 2025 – [ Time Table Download ]

Jac Class 9th New Exam 2025 : झारखंड अधिविद् परिषद् के द्वारा कक्षा 9वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की नई तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दिया गया है जिसके के लिए जैक बोर्ड ने अपना आधिकारिक टाइम टेबल एक बार पुनः जारी भी जारी कर दिया है परीक्षा कब से होगी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

जैक बोर्ड की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा है कि एतद द्वारा विज्ञप्ति संख्या 01/2025, 02/2025 एवं 04/2025 के क्रम में झारखण्ड राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि कक्षा नवम् वर्ग की परीक्षा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।

Date & Days1 Sitting
9.45 Α.Μ – 1.00 P.M
2 Sitting
2.00 P.M – 5.15 Ρ.Μ
11.03.2025 (Tuesday)Paper-I
(Hindi A, Hindi B एवं English)
Paper-II
(Mathematics एवं Science)
12.03.2025 (Wednesday)PAPER-III
(Social Science red Other language subject (If any)
—————–

Admit card download date

झारखंड बोर्ड की और से संबंधित विद्यालय तथा पधारिकारियों को सूचना देते हुए कहा गया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र का ही उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही सूचना देते हुए कहा है कि –

सभी विद्यालय प्रधान से अनुरोध होगा कि पूर्व में परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र के साथ सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा की नई निर्धारित तिथि में शामिल कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पुनर्निधारित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी सभी परीक्षार्थियों को देना विद्यालय प्रधान का दायित्त्व होगा एवं अनुरोध होगा कि विद्यालय प्रधान इस कार्य को पूर्ण जिम्मेवारी से करेंगे।

Admit card download date 2025पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र ही मान्य होगा

परीक्षा संबधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • 9वीं कक्षा कि परीक्षा केवल बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगा
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के लिए OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
  • JAC 9वीं बोर्ड परीक्षा केवल 5 अनिवार्य विषय में ही आयोजित की जाएगी ।
  • अनिवार्य 5 विषयों में भाषा – 1, भाषा – 2, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित की परीक्षा होगी।
  • छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उक्त पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंक के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 10 अंको का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालय द्वारा प्रत्येक विषय में लिया जाएगा

Important Links

Offical Website CLICK HERE
Model paperCLICK HERE
Model paper solution CLICK HERE
JAC updates CLICK HERE
Offical YouTube Channel CLICK HERE

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons