Jac Class 11th Exam date 2025 : कक्षा 11वीं की परीक्षा कब होगी

Jac Class 11th Exam date 2025 : झारखंड अधिविद् परिषद् रांची (JAC) के द्वारा कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है जैक द्वारा कक्षा 11वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान विषय की 20 से लेकर 22 मई 2025 को होगी।

जैक ने कहा है कि 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच में से चार विषयों में पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में 40 अंक के एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूल स्तर पर भी आंतरिक मूल्यांकन होगा, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित है। 11वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मई से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। जैक ने स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों के बीच वितरित करने को कहा है। बताते चलें कि 8वीं 9वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा हो चुकी है।

Overview

OrganisationJharkhand academic council Ranchi
Artical NameJac Class 11th Exam date 2025
Exam Starting Date20pl.05.2025
Exam Last Date22.05.2025
Admit Card Download 13.05.2025
Telegram Link Click Here
Whatsaap LinkClick Here

कक्षा 11वीं की परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • JAC द्वारा कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा 20, 21 और 22 मई 2025 को आयोजित होगा ।
  • कक्षा 11वीं ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Online Admit Card) 13 मई 2025 से डाउनलोड होना शुरू होगा।
  • 11वीं कक्षा कि परीक्षा केवल बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक निर्धारित किया गया है। वहीं गलत उत्तर देने के कोई negetive Marking नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के लिए OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
  • JAC 11वीं बोर्ड परीक्षा केवल 5 अनिवार्य विषय में ही आयोजित की जाएगी ।
  • छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उक्त पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • प्रत्येक विषय से 40 अंक के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एवं 10 अंको का आंतरिक मूल्यांकन ( internal assignment ) संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
  • OMR सीट ओर स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक को समाहित कर 11वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।
  • विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र (Admit-Card) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • जैक कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा परिणाम सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए आप हमारे वेबसाइट pritamacademy.com सर्च कर सकते है।

Important Date Exam Date

Exam DateOMR EXAMAdmit Card
20.05.2025प्रथम पाली (सुबह 10:45 AM से) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से)20 फरवरी 2025 से

Also read – Jac Board Update 2025 : डॉ नटवा हांसदा बने नए जैक के अध्यक्ष

Jac Class 11th Time Table 2025

Important links

Official websiteClick Here
Class 11th model paper 2025Click Here
Admit card downloadClick Here
Class 11th model paper solution videoClick Here
Official YouTube channelClick Here
TelegaramClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notifications Powered By Aplu