Jac 10th & 12th result 2025 : सीआईएससीई और सीबीएसई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं परन्तु झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मेटिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है। ऐसे में सभी छात्रों समेत अभिभाव एवं शैक्षिक सभी जैक बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की रिज़ल्ट को लेकर बहुत परेशान है। साल 2024 में जैक की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 19 अप्रैल तो इंटरमीडिएट के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हुए थे। मई के महीने तक मैट्रिक के छात्र कक्षा 11वीं में ऐडमिशन और इंटर के छात्र स्नातक दाखिला भी ले चुके थे।

रिजल्ट के बाद हो सकेगी नामांकन प्रक्रिया
मैट्रिक का रिज़ल्ट आने के बाद छात्र इंटर में अपना दाखिला ले सकते है या ITI अथवा पॉलिटेक्निक में अपना दाखिला करवा सकते वहीं कक्षा 12वीं में पास छात्र भी ITI अथवा पॉलिटेक्निक में अपना नामांकन करवा कर या इस साल 4 वर्षीय स्नातक के सत्र 2025-29 में नामांकन होना है। इसके लिए छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल jharkhanduniversitie s.nic.in के माध्यम से लिए जाएंगे। जैक के इंटर के रिजल्ट आने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
जैक का रिज़ल्ट कब
जैक बोर्ड के सचिव जयंत मिश्रा ने कहा कि इस महीने के अंत तक मैट्रिक के साथ साथ-साथ इंटरमीडिएट के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जगी हो जाएगे। कोशिश है कि आटर्स का परिणाम भी साथ में जारी हो। देर हुई तो भी आट्र्स के परिणाम एक दो जून तक आ जाएंगे। वैसे इंटर के तीनों संकायों के रिजल्ट एक साथ जारी करने का प्रयास है।
रिजल्ट कैसे देखें
Jac 10th & 12th result 2025 देखने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक के सहायता से आपने परीक्षा परिणाम देख सकते है। परिणाम की संपूर्ण जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल Pritam Academy के माध्यम से भी देख सकते है।
Jac Result 2025 | Click Here |
Jac Update | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |