भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया 2024 |Bhartiya Pashupalan bharti 2024 | 10वीं पास 5250 पदों पर नोटिफिकेशन

Bhartiya Pashupalan bharti 2024 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया 2024 का 5250 पदों पर नोटिस जारी कर दिया है इसके लिए इच्छूक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म 2 जून तक भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bhartiya Pashupalan bharti 2024
Bhartiya Pashupalan bharti 2024

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा (Bhartiya Pashupalan bharti 2024) नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इस भर्ती के तहत

  1. फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी
  2. फार्मिंग विकास अधिकारी
  3. फार्मिंग प्रेरक के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती में पदों की संख्या 5250 रखी गई है इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 2 जून रखी गई है।

संस्थान का नामभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड
आर्टिकल का नाम Bhartiya Pashupalan bharti 2024
कुल पदों की संख्या5250
आवेदन की शुरूआत आवेदन प्रारंभ है।
आवेदन की अंतिम तिथि02 जून 2024

Bhartiya Pashupalan bharti 2024

निगम की डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, मुर्गी फार्मिंग योजना को सम्पूर्ण देश में बढ़ावा देने हेतु निगम द्वारा ब्लॉक। तहसील स्तर पर “पशुपालन सेवा केंद्र खोले जाने है। इन केंद्रों के माध्यम से निगम द्वारा उत्पादों का विक्रय एवं डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, मुर्गी फार्मिंग योजनाओं की स्थापना एवं प्रशिक्षण को संचालित किया जायेगा। उपरोक्त के संचालन हेतु स्थानीय ब्लॉक ग्राम सभा/ पंचायत स्तर पर कार्य करने के इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। बात करें इस भर्ती प्रकिया के पदों संख्या की तो –

Name of PostTotal Post
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी250
फार्मिंग विकास अधिकारी 1250
फार्मिंग प्रेरक3750
कुल पदों की संख्या 5250

वेतन

Name of PostMonthly Salary
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी31,000/-
फार्मिंग विकास अधिकारी 28,000/-
फार्मिंग प्रेरक22,000/-

आयु सीमा

Name of PostMinimum AgeMaximum Age
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी25 साल45 साल
फार्मिंग विकास अधिकारी 21 साल40 साल
फार्मिंग प्रेरक18 साल40 साल

शैक्षिक योग्यता

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया 2024 का 5250 पदों पर भर्ती के लिए उम्मदवार की शैक्षिक योग्यता नीचे दिए गया है जो इस प्रकार है –

फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता : भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्ववि‌द्यालय / संस्था से किसी भी विषय में स्नातक ।

फार्मिंग विकास अधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण ।

फार्मिंग प्रेरक के लिए शैक्षिक योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण ।

Bhartiya Pashupalan bharti 2024 – आवेदन शुल्क

पदनामवर्गआवेदन शुल्क
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारीसभी वर्गों के लिये₹944/-
फार्मिंग विकास अधिकारीसभी वर्गों के लिये₹826/-
फार्मिंग प्रेरकसभी वर्गों के लिये₹708/-

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा की तिथि एवं समय विज्ञापन की अंतिम तिथि के एक माह के बाद आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन के लिये निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ पर जाये तथा Apply Online परक्लिक करें ।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञापन (Vacancy PDF) / नियम व शर्तों को डाउनलोड कर सभी जानकारियों कोआवश्यक रूप से पढ़े।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर (फोटो छः माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए) तैयार रखें
  • ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरे
  • आवेदक को सलाह दी जाती है कि ई मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर स्वयं का भरे ।
  • ऑनलाइन भुगतान आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, वॉलेट और नेट बैंकिंग सेकिया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखे
  • आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें ।आवेदन पत्र को निगम के कार्यालय में भिजवाना आवश्यक नहीं है।
  • उपरोक्त भर्ती से सम्बंधित सभी सूचनायें निगम दद्वारा ई मेल आई डी के माध्यम से आवेदक को भेजी जायेगी। अतः आवेदक अपनी ई-मेल आई डी (स्वयं की) पूर्ण एवं सही लिखे। गलत पता एवं गलत ई मेल आई डी लिखने की
Official Website Click Here
Online Application Apply Now
More Job Updates Click Here
Offical Notice Download Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment