Jac Akanksha 40 result 2024 : झारखंड सरकार द्वारा संचलित सरकारी एवं निजी मेडिकल, इंजीनियरिंग महाविद्यालयों तथा CLAT में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र में नामांकन हेतु झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची द्वारा आयोजित आकांक्षा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 दिनांक 3 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी।
बीते कई दिनों से आकांक्षा 40 प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के परीणाम को लेकर काफी चर्चा देखने को मिला है लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के कारण विधार्थी समाते उनके अभिभावक भी रिज़ल्ट को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं ऐसे में छात्रों को बता दूं की इसी माह को अकांक्षा 40 के रिज़ल्ट की घोषणा की जायेगी।
Jac Akanksha 40 result 2024 – रिज़ल्ट तिथि
जैक की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है की मैट्रिक और इंटर के बाद अब इस माह 15 मई तक चार अलग- अलग परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना है । कक्षा 8वीं, 9वीं व 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है इसके अलावा आकांक्षा 40 परीक्षा का भी रिजल्ट जारी हो सकता है. राज्य सरकार द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आकांक्षा कोचिंग का संचालन किया जाता है। इसकी भी परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाती है।
जैक आकांक्षा 40 के केन्दों में नामांकन कैसे
झारखंड आकांक्षा केंद्रों में नामांकन के लिए JAC द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा । जैक की ओर से जारी इस मेधा सूची के अनुसार ही उम्मीदवार अपना नामांकन ले सकते हैं। मेधा सूची का निर्माण उम्मीदवार द्वारा आकांक्षा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
Jac Akanksha 40 result 2024 – मुख्य जानकारी
- JAC आकांक्षा रिजल्ट 2024 – 08 मई 2024 को जारी किया जाएगा।
- परीक्षार्थी द्वारा आकांक्षा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में प्राप्त अंक के आधार पर परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।
- JAC द्वारा परिणाम मेधा सूची के माध्यम से जारी किया जाएगा।
- इस वर्ष आकांक्षा प्रवेश परीक्षा 2024 में कुल 25,293 परीक्षार्थि उपस्थित हुए हैं।
- आकांक्षा परीक्षा से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए, कृपया jac.form.helpdesk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
- परीक्षा परिणाम की घोषणा सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Pritam Academy की जायेगी।
- परीक्षा परिणाम को जानने के लिए गूगल पर सर्च कीजिए pritam academy.com
EXAM NAME | EXAM DATE | RESULT DATE |
JAC Akanksha 40 | 3 March 2024 | 08 May 2024 |
How to Check Jac Akanksha 40 result 2024
झारखंड आकांक्षा 40 का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आप झारखण्ड आकांक्षा 40 का अधिकारिक वेबसाइट को सर्च कर लें ।
- अथवा नीच बॉक्स में दिए गए रिज़ल्ट लिंक का प्रयोग कर डायरेक्ट आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- जैस आप बॉक्स में दिए रिज़ल्ट लिंक को क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा ।
- फिर खुले गए नए पेज के रिज़ल्ट लिंक को क्लिक करने से एक नया पेज खुलकर सामने आएगा ।
- वहां आप आना डिटल्स को सही से भरकर नीचे दिए गए सबमिट बटन का क्लिक करें ।
- फिर आपके पास नया पेज खुलकर सामने आएगा।
Result Links
Jac Akanksha 40 result 2024 | Click Here (Available now) |
Jac Akanksha 40 result 2024 – Medical | Click Here (Available now) |
Jac Akanksha 40 result 2024– Engineering | Click Here (Available now) |
Jac Akanksha 40 result 2024 – CLAT | Click Here (Available now) |
Telegram group link | Click Here |
WhatsApp channel link | Click Here |