Jharkhand Para-Medical Entrance Competitive Examination – 2025 : ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jharkhand Para-Medical Entrance Competitive Examination 2025 झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) के द्वारा हाल ही में झारखंड Para- Medical के लिए संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2025 के संबंध में JCECEB के द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली JCECEB पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई 2025 से 16 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यदि आप इस पारा मेडिकल कोर्स में प्रवेश के इच्छुक हैं तो आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ही अपना ऑनलाइन आवेदन जरूर कर लें।

झारखंड पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदकों से जो झारखण्ड राज्य के स्थायी / स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं और नीचे दिये गये शैक्षणिक योग्यता धारित करते हैं, उनसे विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

Overview

बोर्ड का नाम JCECEB
परीक्षा का नामPara-Medical Entrance Competitive Examination 2025
आवेदन की शुरुआत 16 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि16 जून 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Offical YouTube ChannelClick Here

Important Update

झारखण्ड पारा मेडिकल पाठ्यक्रम (Para medical) में नामांकन हेतु करने के लिए और सभी प्रकार की अपडेट तुरंत प्राप्त करने के लिए हमारे से आधिकारिक सोशल मीडियो प्लेटफार्म में जरूर जुड़ें

WhatsApp channel Click Here
YouTube Channel Click Here

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के फार्मेसी, पारा मेडिकल, ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेन्ट एवं रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष-2025-26 में नामांकन के लिए कक्षा 12वीं विज्ञान और कक्षा 10वीं के छात्र आपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन्टरमीडिएट स्तरीयः

फार्मेसी पाठ्यक्रम में दो वर्ष तीन महीने का डिप्लोमा (2 Years 3 Months Diploma in Pharmacy Course)

  • शैक्षणिक योग्यत्ता – 10+2 (विज्ञान) परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित या जीव-विज्ञान के साथ उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा – आवेदक परीक्षा वर्ष (2025) के 31 दिसम्बर को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।

पारा मेडिकल पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय डिप्लोमा (2 Years Diploma in Para-Medical Course) -पारा-मेडिकल पाठ्यक्रम के अंतर्गत DMLT/MLT/Lab.Tech.; O.T.Technician/Asst.; X-Ray/Radio Imaging Tech./Radiographer, Ophthalmic Assistant.; Anasthesia Tech.; ECG Tech./Non Invasive Cardiology Lab. Tech.; Dialysis Tech.; Cath Lab. Tech.; ICU Tech.; Hearing Language & Speech

  • शैक्षणिक योग्यता : इन्टरमीडिएट विज्ञान/10+2 (विज्ञान) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा : उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

मैट्रिक स्तरीयः

इसके अन्तर्गत ड्रेसर/मेडिकल लैब अटेंडेन्ट/रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रम में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (1 Year Certificate Course in Dresser/Medical Lab. Attendant/Radiographer Attendant Course) शामिल है।

  • शैक्षणिक योग्यता – मैट्रिक / माध्यमिक/ 10वीं/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा – उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

Important Dates

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की शुरूआत16/05/2025
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की समाप्ति16/06/2025
प्रतियोगिता परीक्षाओं की आयोजन तिथि29/06/2025 (रविवार)
  • इन्टरमीडिएट स्तरीय फार्मेसी पाठ्यक्रम एवं पारा-मेडिकल पाठ्यक्रम में डिप्लोमा PCB/PCM ग्रुप – पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक परीक्षा लीं जाएगी
  • मैट्रिक स्तरीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम – अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी
  • जिला मुख्यालय जहाँ उक्त प्रदेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी – राँची

Application fee

सामान्य (General) / आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग(EWS)₹900/–
पिछड़ी जाति-1 (BC-I) / पिछड़ी जाति-II (BC-II)₹900/–
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)₹450/-
सभी कोटियों की महिलायें (Female of all Categories)₹450/-
दिव्यांग आवेदककोई शुल्क दे नहीं है।

Important links

Official websiteClick Here
Apply linkClick Here
New Registration Click Here
LoginClick Here
Official Notification Click Here
YouTube Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top