Maiya Samman Yojana verification update : मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट जारी कर दिया है जिसके बाद महिला लाभुकों के लिए बहुत बड़ी चिंता का बात बनने वाला है इस अपडेट के बाद बहुत सारे महिला लाभुकों को मईया सम्मान योजना से वंचित कर दिया जायेगा। मईया सम्मान योजना का वेरीफिकेशन अपडेट की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

मुख्यमंत्री मईया सामान योजना को लेकर आदेश जारी में कहा है कि 15 दिन के अंदर मईया सम्मान योजना के आवेदकों को वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है क्योंकि वेरीफिकेशन के बाद ही मईया सम्मान योजना का अलग किस्त लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि जिनका वेरीफिकेशन नहीं हो पाएगा उनका नाम काट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि लाभुकों के आवेदनों का सही तरीके से वेरीफिकेशन किया जाए ताकि वेरीफिकेशन के तुरंत बाद ही लाभुकों के खाते में मईया सम्मान योजना की 9वीं और 10वीं किस्त के राशि का एक मुश्त 5000 रुपया के भुगतान किया जाएगा।
Maiya Samman Yojana verification update
Maiya Samman Yojana verification update की घोषणा करते हुए आदेश दिया कि जिन लोगों का बैंक खाता आधार लिंक नहीं है उनका कैंप लगाकर बैंक के साथ आधार लिंक करवा लें और यह काम उनको जल्द से जल्द निपटना होगा। जिन महिलाओं को अप्रैल 2025 से पैसा नहीं मिला है उनको नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना होगा –
- DBT link – आधार लिंक नहीं होने पर सरकार उन सभी महिला लाभुकों का किस्त नहीं देगी क्योंकि अब महिलाओं के खाते में राशि का हस्तांतरण केवल और केवल DBT के माध्यम से ही होगा।
- भौतिक सत्यापन – जिन भी लाभुकों का भौतिक नहीं हुआ है या अधूरा है वैसे लाभुकों का नाम कट सकता है इस लिए लाभुक अपना भौतिक सत्यापन जल्द से जल्द करवा लें।
- बैंक खाता का बंद होना या निष्क्रिय होना – वैसे लाभुक महिला जिनका बैंक खाता बंद पड़ा है या ekyc नहीं है तो आप अपना खाता जल्द से जल्द चालू करवा लें।
- गलत विवरण या दस्तावेज़ – इस योजना के तहत ऐसे कई लाभुक है जिनके द्वारा दिए गए जानकारी और राशन कार्ड में उपलब्ध जानकारी एक सामान नहीं है जिस कारण भी आपका नाम लिस्ट से हटा दिया जा सकता है।
निष्कर्ष – झारखंड में मईया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे कई लाभुक है जो अयोग्य है और इस योजना का लाभ ले रहे है साथ ही कई ऐसे मामले भी दर्ज किए गए जहां एक ही व्यक्ति के खाते में कई लाभुकों का पैसा जा रहा था ऐसे में Maiya Samman Yojana का verification बहुत जरूरी है जिससे योग्य लाभुक तक पैसे का भुगतान किया जाए।
Mera Paisa nahi aaye hai