Maiya Samman Yojana installment Date : 9वीं किस्त का पैसा कब, एक साथ दो किस्त

Maiya Samman Yojana installment Date : मंईयां सम्मान योजना के तहत पूरी राज्य में अब तक 53 लाख 64 हजार 492 लाभुकों को मार्च माह तक की सम्मान राशि उनके खाते में भेज दी गई है। जिसमें से करीब 16 लाख ऐसे लाभुक हैं जिनके बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। ऐसे लाभुकों के बैंक खाते में भी राशि भेजी गई है।

मार्च में इन लाभुकों को इसी शर्त के साथ राशि भेजी गई हैं कि वे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लेंगे साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि जिन लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उनको अप्रैल माह का 2500 रुपया नहीं दिया जाएगा।

Maiya Samman Yojana installment Date

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कई ऐसे जिले हैं जहां अब यह भी कुछ लाभुक बचे हैं उन्हें एक-दो दिन में पैसे भेज दिए जाएंगे मालूम हो कि अप्रैल का आवंटन अभी जिलों को नहीं भेजा गया है। ऐसे में संभावना है कि मई में अप्रैल और मई महीने की राशि एक साथ लाभुकों को भेज दी जाएगी यदि ऐसा होता है तो मई महीने के प्रथम सप्ताह के अंतिम से पैसे मिलने चालू हो जाएंगे।

यदि ऐसा होता है तो मईया सम्मान योजना के लाभुकों के लिए फिर से बड़ा खुशखबरी सामने आ सकती है क्योंकि उनके एक साथ दो किस्त यानी अप्रैल माह का 2500 और मई माह का 2500 कुल मिलाकर 5000 रुपया एक साथ मिलने वाला है याद रहे कि ये पैसा लाभुक के बैंक खाते में उनके आधार लिंक यानी DBT के माध्यम से भेजे जाने है। खाते के साथ आधार लिंक के लिए लाभुक को आधार के साथ फोन नंबर अपडेट करना आवश्यक है

राज्य के किन जिलों में कितने लाभुक

मंईयां योजना 53.64 लाख लाभुकों के खाते में मार्च तक की राशि ट्रांसफर अब इन सभी लाभुक के खाते में अप्रैल माह का पैसा भेजा जाएगा। विभाग की और से जिलावार लाभुकों की सूची भेजी जा चुकी है।

जिले का नामलाभुक की संख्या
बोकारो349643
चतरा188606
देवघर264787
धनबाद361253
दुमका207115
पूर्वी सिंहभूम313153
गढ़वा236361
गिरिडीह466794
गोड्डा199065
गुमला166713
हजारीबाग 273129
जामताड़ा155350
खूंटी91187
कोडरमा135592
लातेहार135770
लोहरदगा92781
पाकुड़166794
पलामू354455
रामगढ़135728
रांची431393
साहिबगंज191303
सरायकेला158501
सिमडेगा95200
प. सिंहभूम193819

Important Links

More Update Click Here
Yojna Update Click Here
YouTube Channel Click Here
WhatsApp Channel Click Here

1 thought on “Maiya Samman Yojana installment Date : 9वीं किस्त का पैसा कब, एक साथ दो किस्त”

  1. Pingback: Maiya Samman Yojana Verification : जल्दी करें मैया सम्मान योजना के आवेदनों का वेरिफिकेशन खाते में आएंगे अगले किस्त की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top