मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि जिन महिलाओं के खाते में नहीं आई, कराएं ये काम अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे – MAIYAN SAMMAN YOJANA

MAIYAN SAMMAN YOJANA : राज्य के कई ऐसे लाभुक है जिनका दिसंबर माह तक पैसा आने के बाद अगले तीन महीने के 7500 रुपया का पैसा अभी तक उनके बैंक खाते में जमा नहीं किया गया है। ऐसे लाखों लाकभुक है जिनके बैंक खाते में मईया सम्मान योजना की राशि नहीं भेजी गईं है। केवल लातेहार जिले में अभी तक 4000 ऐसे लाभुक है जीने खाते में 7500 रुपया का भुगतान नहीं किया गया है।

एक रिर्पोट के अनुसार लातेहार जिले में केवल दिसम्बर माह तक कुल 1,40,023 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के लाभ ले रही थी और उन्हें योग्य मानकर उन्हें इस योजना तहत मिलने वाली सहायता राशि उनके बैंक खाते में भेजे भी जा रहे थे। परन्तु राज्य में हुए भौतिक सत्यापन के बाद 96124 महिला लाभुकों को योग्य पाया गया और इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 7500 भेज दिया गया है । 4000 ऐसे लाभुक है जिनका भौतिक सत्यापन के बाद उनको अयोग्य घोषित कर उनका पैसा रोक दिया गया है।

Also read – झारखंड में युवाओं पर मेहरबान सरकार प्रत्येक महीने देगी ₹5000 जल्दी भरे फॉर्म!

Also read – Maiya Samman Yojana News: खुशखबरी मैया सम्मान योजना के 84 हजार लाभुकों के खाते में भेजी गई राशि, 9वीं किस्त की राशि

Alao read – Maiya Samman Yojana update : अब होगी महिलाओं का ऑनलाइन जांच,

Also read – मईया योजना की चिंता छोड़ नवविवाहित कन्या इस योजना के लिए करें आवेदन, 2500 नहीं, सीधा मिलेगा 30 हजार रुपए CM Kanyadan Yojana 2025

किस कारण लाभुकों को नहीं मिला पैसा

सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार जिन भी लाभुकों का पैसा रोका गया है उनका राशन कार्ड और आधार कार्ड एवं बैंक खाते का विवरण में भिन्नता पाई गई है ये भिन्नता लाभुक का नाम, आयु, लिंग, पिता या पति का नाम तथा आधार कार्ड एवं राशन कार्ड में केवाईसी नहीं करने के कारण हुआ है। विभाग के अनुसार आवेदन करते समय दिए गए विवरण का राशन कार्ड आधार कार्ड में एक जैसा होना अनिवार्य होगा। ऐसे कई लाभुक है जिनका भौतिक केवल इस लिए रोका गया क्योंकि लाभुक का बैंक खाते के साथ आधार लिंक नहीं था । हालांकि बाद में सरकार ने निर्णय लिया कि जिन महिलाओं के पैसे रुके हुए हैं उनके आधार और राशन कार्ड को वेरीफाई करने के बाद मार्च तक के पैसे भेज दिए जाएंगे।

गलतियों को सुधर ले नहीं तो अप्रैल में नहीं मिलेगा पैसा

इस संबंध में जानकारी देते हुए साजिक सुरक्षा विभाग ने सूचना दिया है कि जिन भी लाभुकों को होल्ड लिस्ट में रखा गया है उनका आवेदन अप्रैल माह में रिजेक्ट भी हो सकता है इसलिए जिन भी लाभुकों का नाम होल्ड लिस्ट में है वह अपना विवरण राशन कार्ड और आधार कार्ड के अनुसार करवा लें नहीं तो उनका नाम इस योजना से हमेशा के लिए कट जाएगा ।

अभी नहीं स्वीकृत किए जा रहे हैं नए आवेदन

वर्तमान समय के वाला उन्हीं आवेदनों को स्वीकृति मिल रहीं है जिनका ऑनलाइन आवेदन हो चुका है और उनको स्वीकृती नहीं मिली ऐसे लाभुकों को का ही केवल अभी स्वीकृती मिल रही है अभी नए आवेदन की प्रकिया बंद है सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार जल्द ही नए आवेदन भी चालू होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top