Jharkhand iti online admission form 2025 : झारखंड रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय ने झारखंड आईटीआई ( Jharkhand ITI ) प्रवेश 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यदि आप भी झारखंड आईटीआई पाठ्यक्रम सत्र 2025-26-27 में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं तो आप 15 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 तक है। झारखंड आईटीआई झारखंड आईटीआई में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और निजी झारखंड आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पृष्ठ पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके झारखंड आईटीआई प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड आईटीआई में प्रवेश के लिए कोई भी प्रतियोगिता की परीक्षा नहीं ली जाती है आईटीआई में ऐडमिशन केवल उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए वार्षिक माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं और कक्षा 8वीं के वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर झारखंड रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय के द्वारा तैयार किए गए मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा।
झारखंड आईटीआई में प्रवेश के छात्र – छात्रों को कक्षा 8वीं या 10वीं में उत्तीर्ण अनिवार्य होगा केवल छात्र के कक्षा के हिसाब से ही उनको आईटीआई में ट्रेड मिलेगा।
कक्षा 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए :- सीट मेटल वर्कर, वायरमैन, मेशन ( बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर ), पलम्बर, वेल्डर,वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर, सर्फेस आर्नामेंटेशन टेकनिक्स एवं वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एंड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं ( 8वीं ) कक्षा में उर्त्तीणता आवश्यक है।
कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार के लिए :- ऊपर दिए गए व्यवसायों को छोड़कर शेष अन्य सभी व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं) कक्षा में उर्त्तीणता आवयश्क हैं।
Age Limit
न्यूनतम आयु
14 वर्ष
अधिकत आयु
40 वर्ष
आयु की गणना
01 जुलाई 2025
मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु
17 वर्ष
Application Fee
Category
Fee
General/ EWS/ BC-I/ BC-II
₹0/-
SC / ST/ सभी कोटि की महिला
₹0/-
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि
May 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
June 2025
औपबंधिक मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशन
June 2025
औपबंधिक राज्य मेधा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक/प्राप्तांक प्रतिशत, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटी सुधार कि अवधि
19 June 2025 से 21 June 2025
अंतिम मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशन
26 June 2025
Important Documents
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटों
Signature and Left-hand thumb impression.
वर्ग 8th एवं 10th का Marksheet
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Click ITI Apply Form Below the ‘Useful Important Link’ Section
Click ‘Register New Applicant’Fill in Your Details and Create Your Login Credentials.
Click Login and fill in Your User ID & Password
Then log in and Fill in Your Information.Upload Your Photo, Signature, And Other Documents.
Submit Your Form.Pay your Fee and Print Your Fee Receipt.