Jharkhand iti online admission form 2025 : जल्द करें आवेदन शुरू

Jharkhand iti online admission form 2025 : झारखंड रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय ने झारखंड आईटीआई ( Jharkhand ITI ) प्रवेश 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यदि आप भी झारखंड आईटीआई पाठ्यक्रम सत्र 2025-26-27 में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं तो आप 15 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 तक है। झारखंड आईटीआई झारखंड आईटीआई में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और निजी झारखंड आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पृष्ठ पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके झारखंड आईटीआई प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड आईटीआई में प्रवेश के लिए कोई भी प्रतियोगिता की परीक्षा नहीं ली जाती है आईटीआई में ऐडमिशन केवल उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए वार्षिक माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं और कक्षा 8वीं के वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर झारखंड रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय के द्वारा तैयार किए गए मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा।

OverView

Name of Organization Jharkhand Directorate of Employment and Training
Name of Article Jharkhand iti online admission form 2025
Type of catagoryiti Admission
Session 2025-26-27
Apply Starting Date15 May 2025
Apply Last Date15 June2025
Apply Mode Online
Application Fee₹0/-
Websitehttps://iti.jharkhand.gov.in
YouTube Channel Click Here
Telegram Click Here

शैक्षनिक योगयता

झारखंड आईटीआई में प्रवेश के छात्र – छात्रों को कक्षा 8वीं या 10वीं में उत्तीर्ण अनिवार्य होगा केवल छात्र के कक्षा के हिसाब से ही उनको आईटीआई में ट्रेड मिलेगा।

  1. कक्षा 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए :- सीट मेटल वर्कर, वायरमैन, मेशन ( बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर ), पलम्बर, वेल्डर,वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर, सर्फेस आर्नामेंटेशन टेकनिक्स एवं वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एंड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं ( 8वीं ) कक्षा में उर्त्तीणता आवश्यक है।
  2. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार के लिए :- ऊपर दिए गए व्यवसायों को छोड़कर शेष अन्य सभी व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं) कक्षा में उर्त्तीणता आवयश्क हैं।

Age Limit

न्यूनतम आयु 14 वर्ष
अधिकत आयु40 वर्ष
आयु की गणना 01 जुलाई 2025
मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष

Application Fee

Category Fee
General/ EWS/ BC-I/ BC-II ₹0/-
SC / ST/ सभी कोटि की महिला₹0/-

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथिMay 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिJune 2025
औपबंधिक मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशनJune 2025
औपबंधिक राज्य मेधा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक/प्राप्तांक प्रतिशत, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटी सुधार कि अवधि19 June 2025 से 21 June 2025
अंतिम मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशन26 June 2025

Important Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटों
  3. Signature and Left-hand thumb impression.
  4. वर्ग 8th एवं 10th का Marksheet

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. Click ITI Apply Form Below the ‘Useful Important Link’ Section
  2. Click ‘Register New Applicant’Fill in Your Details and Create Your Login Credentials.
  3. Click Login and fill in Your User ID & Password
  4. Then log in and Fill in Your Information.Upload Your Photo, Signature, And Other Documents.
  5. Submit Your Form.Pay your Fee and Print Your Fee Receipt.
  6. Print Your Receiving For the Future.

Important Links

Online Apply LinkClick Here
New RegistrationClick Here
Candidate LoginClick Here
Forget PasswordClick Here
NotificationClick Here
Important DateClick Here
Counselling LinkClick Here
ITI Seat AllotmentClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top