Mukhyamantri Maiya Samman Yojana : झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत राज्य सभी महिला लाभुकों को एक साथ तीन किस्त की राशि यानी 7500 रूपये की का DBT उनके बैंक खाते में सीधे भेज दिया गया है। इस बार लगभग 32 लाख महिलाओं के खाते में राज्य के 10 जिलों में राशि का हस्तांतरण किया गया है।

अबुआ सरकार द्वारा जारी किए गए संकल्प के अनुसार पहले ही NPCI/DBT/लाभुक के बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है ऐसे में कई ऐसे लाभुक है जिनके बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण किया गया है परंतु अभी लाखों ऐसे लाभुक है जिनके खाते में मईया सम्मान योजना का राशि नहीं गई है तो आपको नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ना है जिससे आपको पता चल जाएगा कि किस कारण आपका पैसा नहीं आया है।
किन लाभुकों को मिला पैसा
झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत पहले हो सरकार के एक संकल्प जारी किया था जिसमें सीधे तौर पर कहा गया था कि ऐसे लाभुकों को ही इस योजना का पैसा जनवरी 2025 से मिलेगा जिनका आधार लिंक बैंक खाते के साथ होगी फिर इस निर्देश की तिथि को बढ़ा कर मार्च तक किया गया है। इस समय सीमा के बीच जिन भी लाभुकों का बैंक खाता आधार के साथ यानी NPCI से लिंक है केवल उन्हीं लाभुकों को इस योजना का लाभ मिला है।
साथ ही राज्य में कई ऐसे लाभुक है जिनका आवेदन तो हुआ है लेकिन उनके आवेदन का हार्ड कॉपी अभी तक प्रखंड या अंचल स्तर से पास नहीं हुआ है ऐसे लाभुकों इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला है।
किन लाभुकों को नहीं मिला पैसा
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि जन भी लाभुकों के बैंक खाते से उनके आधार का लिंक नहीं है यह DBT का लिंक नहीं है ऐसे लाभुकों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में लाभ लेने के लिए आप अपने संबंधित बैंक से NPCI/DBT/aadhar link करवा लें।
सरकार की ओर से बनाए गया नए चार लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार की से मईया सम्मान योजना के लिए नए चार लिस्ट बनाए गए है जो है-
- Payment List – इस लिस्ट में जिन भी लाभुकों का नाम है उन सभी का पैसा उनके आधार लिंक वाले बैंक खाते में भेज दिया जाएगा साथ ही अगर लिंक नहीं है तो लिंक करवा लें जिससे सम्मान राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजा जा सके।
- reject list – भौतिक सत्यापन के बाद राज्य के बहुत सारे लाभुक इस योजना के लिए अयोग्य पाए गए है इसे में जिन भी लाभुकों को अयोग्य पाया गया है उनको इस योजना के तहत राशि नहीं मिल सकता है । अयोग्यता का आधार इस योजना के लिए जारी किए गए संकल्प के आधार पर तय किया गया है।
- pending list – इस लिस्ट में ऐसे लाभुकों को रखा गया है जिनके आवेदन का हार्ड कॉपी अभी तक प्रखंड या अंचल अधिकारी से पास नहीं किया गया होगा। ऐसे में इन्हें राशि नहीं मिल पाएगा।
- hold list – सूत्री से मिले जानकारी के आधार पर राज्य के लगभग 12 लाख से ज्यादा लाभुकों को इस लिस्ट में रखा गया है इस में रखे गए लाभुक में ज्यादातर लाभुकों का अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि अभी पैसे के आवंटन की समस्या के कारण भी इस लिस्ट के लाभुकों का पैसा नहीं मिल पाया है। परन्तु यदि केवल पैसे के आवंटन के कारण राशि नहीं मिला है तो उनके एक साथ सभी राशि दी जाएगा।
कैसे जाने किस लिस्ट में किसका नाम
अब ऐसे में सवाल है कि आखिर इन चारों लिस्ट में किस लिस्ट में किसका नाम है कैसे जाने तो आपको बता दूं कि इसकी जानकारी केवल ओर केवल आपको डीसी ऑफिस से ही मिल सकता है। डीसी ऑफिस में सामाजिक सुरक्षा कल्याण विभाग से केवल आपने आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपने स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
DBT/NPCI/आधार लिंक जरूर करवा लें
राज्य के महिला लाभुकों को अपने बैंक खाते को DBT/NPCI/आधार लिंक करवाना होगा यह लिंक आप NPCI के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या अपने संबंधित बैंक से करवा सकते हैं।