PM Ujjwala Yojana: यदि आप भी अपने घरों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेकर रखे हैं और प्रत्येक महीने पैसे देकर गैस सिलेंडर लेते हैं तो ऐसे में होली की पावन शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली से पहले उजाला लाभार्थियों को दूसरा गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जा रहा है लेकिन अभी भी 20% लाभार्थियों ने अपने गैस कनेक्शन को अच्छे से बनाए रखने के लिए ई केवाईसी नहीं करवाई है की केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है तभी इस योजना का लाभ मिलेगा.
ई केवाईसी करना जरूरी है तभी इसके तहत आपको फ्री में एक गैस सिलेंडर दिया जाएगा यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने दिया है तथा लाभार्थियों से यह अपील भी किया गया है कि वह जल्द से जल्द अपना गैस कनेक्शन के लिए ई केवाईसी पूरी करवा ले.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली त्योहार के लिए उजाला लाभार्थियों को दूसरा गैस सिलेंडर निशुल्क वितरण किया जा रहा है और साथी यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी की तरफ से बताया गया है जिले में 17326 उज्ज्वल लाभार्थी है जिनमें अभी करीब 20% लाभार्थियों द्वारा अपने गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी नहीं किया गया है.
बिना ई केवाईसी हो सकती है परेशानी
उजाला योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को अपने गैस कनेक्शन में ई केवाईसी करना अति आवश्यक होगा इसे लेकर उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी गैस कनेक्शन वाले अपने समस्त उजाला लाभार्थियों को इसकी जानकारी देते हुए उनका ही केवाईसी करने में मदद करेंगे.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) की ई केवाईसी हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
- जिसके नाम से कनेक्शन है उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- गैस कंजूमर नंबर
- लाभार्थी की ईमेल आईडी
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
- इसके साथ ही पासपोर्ट साइज एक फोटोग्राफ.
PM Ujjwala Yojana Ekyc कैसे कराए
इसे भी जाने :- Hemant Soren Holi Gift: हेमंत सोरेन ने होली की दिया सौगात इन महिलाओं के खाते में मैया सम्मान योजना के एकसाथ 7500 रुपये, देखें लिस्ट
- इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वह नीचे की तरफ फॉर्म क्षेत्र में ई केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है.
- डाउनलोड करने के पश्चात फॉर्म को प्रिंट कर लेना है फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम आपका पता आधार नंबर मोबाइल नंबर गैस कंजूमर नंबर इत्यादि सभी विवरण भर देना है.
- इसके बाद ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देना है.
- फिर इस फॉर्म को अच्छे से भरकर इसमें सभी दस्तावेज को अपनी संबंधित गैस एजेंसी में जमा कर दे.
- फॉर्म जमा होने के पश्चात आपकी ई केवाईसी कुछ दिनों में हो जाएगी