Jharkhand Savitribai phule Yojana 2025 : झारखण्ड में सावित्रीबाई फुले योजना की शुरुआत वर्ष 2019 से किया गया उस समय इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुकन्या योजना के मान से जाना जाता था जिसे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरन के द्वारा इस योजना का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना कर दिया गया.
प्रदेश के सरकार द्वारा इस योजना के संचालन मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेटियों को पढ़ने और लिखने में आर्थिक सहायता देने के लिए चलाया गया है। इस योजना के तहत कक्षा 8वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्रा के खाते में 40,000 रूपये तक को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे झारखंड के बेटियों का शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो सके। इस योजना के में मिलने वाला सहायता राशि अलग अलग चरणों में दिया जाता है।
सावित्रीबाई फुले योजना का उद्देश्य
झारखंड सरकार की ओर से कई सकते योजना का शिलान्यास किया गया है जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक एवं शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से शसक्त बनाना है. बात करें इस योजना का मुख्य उद्देश की तो इस योजना के द्वारा लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने से लेकर समाज की अन्य कुरीतियां जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या जैसे प्रथाओं को खत्म भी करना है। इस योजना के लिए आवेदन बहुत आसानी से हो सकता है. आवेदन के बाद सहायता राशि सीधे लाभुक के खाते में भेज दिया जाएगा।

सावित्रीबाई फुले योजना से लाभ
इस योजना के द्वारा कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं के छात्राओं के खाते में कक्षावार सहाय राशि भेज दी जाती है. याद रहे राज्य के बालिकाओं को जो इस योजना के लिए योग्य हो उनको अलग अलग राशि उनके कक्षा के हिसाब से दिया जाता है जिससे बालिकाओं को अपने आगे की पढ़ाई लगाने वाली खर्च की राशि के आधार पर तय किया जाता हैं जैसे
Criteria | आर्थिक सहायता राशि |
कक्षा 8वीं | Rs. 2500/- |
कक्षा 9वीं | Rs. 2500/- |
कक्षा 10वीं | Rs. 5000/- |
कक्षा 11वीं | Rs. 5000/- |
कक्षा 12वीं | Rs. 5000/- |
18 वर्ष से 19 वर्ष ( अगर शादी नहीं हुआ हो तो ) | Rs. 20,000/- |
सावित्रीबाई फुले योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के तहत पहले 2 बेटियों को ही आर्थिक सहायता दी जाती थी परंतु अब सभी बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के तहत कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रा आवेदन कर सकते है।
- लाभार्थी द्वारा इस योजना के तहत मिलने वाला अंतिम किस्त के समय 18 वर्ष से 19 वर्ष तक होना अनिवार्य होगा।
- झारखंड के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
- माता पिता केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी या सेवानिवृत्त न हो।
- लाभुक द्वारा कक्षा 8वीं से 12वीं में सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा हो।
- माता पिता या परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो।
- परीवार के पास झारखंड का राशन कार्ड या अंत्योदय कार्ड (PHH/AAY) होना अनिवार्य होगा।
सावित्रीबाई फुले योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधारकार्ड
- आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र ( यदि है तो )
- बैंक खाता।
- रेगुलर स्कूल में पढ़ाई का प्रमाणपत्र जैसे ID Card, Admission का प्रमाण पत्र
- अभिभावक का आधार ( माता का आधार कार्ड )
- यदि किसी आवेदक के मां की मृत्यु होने के पिता का आधार कार्ड मान्य होगा।
- आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( यदि है लगी हो तो )
आवेदन कैसे करें
- लाभार्थी आधिकारिक वेबसाईट या हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है ।
- Beneficiary registration वाले विकल्प का चयन करें अपना login और password बना लें।
- registration करने के लिए मोबाइल नंबरबका होना आवश्यक है ताकि लाभुक को समय समय पर sms के माध्यम से योजना संबंधित जानकारी मिलता रहे।
- login और password बना लेने के बाद login menu पर जाए और Beneficiary login बटन पर क्लिक करें ।
- जिसके बाद आपके पास Beneficiary Dashboard खुलकर सामने आएगा ।
- दिए गए दिशा निर्देश का पालन कर लाभुक अपना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन हो जाने के बाद आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट भी जरूर कर लें।
Important Links
Registration link | Click Here |
Apply link | Click Here |
Notice Download link | Click Here |
Offical YouTube Channel | Click Here |