Maiya Samman Yojana ka Paisa kab – 8 मार्च से पहले मिलेगा 37.55 लाख महिलाओं को पैसा

Maiya Samman Yojana ka Paisa kab : झारखंड मुख्यमंत्री मईया समान योजना का पैसा जल्द की महिलाओं के खाते में आने वाली जिसके तिथि की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी गई है। इस बार महिलाओं के खाते में एक साथ ₹7500/– तक की सम्मान राशि आने वाली है. आखिर कब आएगा पैसा इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस बार अबुआ सरकार की ओर से एक नया लिस्ट जारी किया गया है जिसमें लगभग 1 लाख से भी ज्यादा महिलाओं के नाम कटे गए है और अभी तक 12 लाख ऐसे आवेदन है जिसे होल्ड पर रखा गया है और वर्तमान समय में अब 37.55 लाख लाभुकों के पास 8 मार्च के पहले राशि का हस्तांतरण किया जाना है।

संगठन का नाममहिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड
CategoryMaiya Samman Yojana installment date
योजना का उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना
पैसा आने के तारीख8 मार्च 2025
TelegramCLICK HERE
Official YouTube channelCLICK HERE

Maiya Samman Yojana ka Paisa kab Update

झारखंड की मईया समान योजना का लाभ ले रही महिलाओं को बहुत ही बेसबरी से समान योजना की राशि का इंतजार है अभी तक इस योजना के तहत 4 किस्त दिए जा चुके है और पिछला 2 किस्त का भुगतान नहीं किया साथ ही तीसरे किस्त के भुगतान का भी समय हो गया ऐसे में महिलाएं यह कयास लगा कर बैठी हैं इस इन्हें बैंक खाते में एक साथ तीन माने का पैसा आने वाला है या नहीं ?

इस बार हुए कैबिनेट के बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार महिलाओं के खाते में एक साथ तीन किस्तों को भेजा जाना है ( 2500-2500 प्रति किस्त ) इस बार महिलाओं को ₹7500/- का भुगतान किया जाएगा । हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा है होली से पहले ही सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है ।

You Also Read – Jharkhand Bijli Bill Budget: फ्री बिजली बिल योजना को लेकर आई बहुत बड़ी जानकारी, मुख्यमंत्री ने कर दिया बहुत बड़ी घोषणा!

Maiya samman Yojna 5th 6th & 7th installment

इस योजना के शुरुआत से ही अबुआ सरकार की ओर से यह कहा गया था कि हर माह के 15 तारीख तक मईया समान योजना की राशि का भुगतान किया जाएगा परंतु पिछले 3 बकाया को देखते हुए लाभुकों के मन में यह संकोच भी है कि सरकार आपने वादों से मुकर रही है फिलहाल सरकार को ओर से गुरुवार को हुए बैठक में कल्याण मंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी एवं फ़रवरी माह का पैसा 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में भेज दिया जाएगा। ऐसे में यह उम्मीद जताया जा रहा है कि होली से पहले ही राशि का स्थानांतरण हों जाएगा।

निष्कर्ष

झारखंड के महिलाओं के खाते में इस बार होली से पहले खुशखबरी लाभुकों के खाते में 7000 रुपया मईया सम्मान योजना के तहत भेजे जाएंगे जिससे लाभुक परिवार अपना होली सही तरीके से मन सकेंगे । झारखंड में मईया सम्मान से जुड़े सही एवं सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे और अन्य मईया लाभुकों तक इस पोस्ट को जरूर साझा करें ।

आप सबों को होली की ढेर सारी शुभकामाएं, आपका दिन शुभ और मंगलमय हो!

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons