jac class 8th new Exam date 2025 : परीक्षा रूटिंग जारी 10 मार्च से होगी परीक्षा

jac class 8th new Exam date 2025 : झारखंड अधिविद् परिषद् के द्वारा कक्षा 8वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की नई तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दिया गया है जिसके के लिए जैक बोर्ड ने अपना आधिकारिक टाइम टेबल एक बार पुनः जारी भी जारी कर दिया है परीक्षा कब से होगी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

परिषद् की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा है कि एतद द्वारा विज्ञप्ति संख्या 01/2025, 02/2025 एवं 04/2025 के क्रम में झारखण्ड राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि कक्षा आठ एवं नवम् वर्ग की परीक्षा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।

JAC Class 8th Exam date 2025

जैक बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं की परीक्षा 10 मार्च 2025 में दोनों पालियों में आयोजित किया जाना है परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है झारखंड बोर्ड परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित तरीके से किया जाना है।

Exam Date1st Sitting
(9:45 AM – 1:00 PM
)
2nd Sitting
(2:00 PM –
5:15 PM
)
10 मार्च 2025Paper – I
हिन्दी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक
Paper – II
गणित, विज्ञान तथा सामाजिक
Paper – II
गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान

Admit card download date

परिषद् की और से संबंधित विद्यालय तथा पधारिकारियों को सूचना देते हुए कहा गया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र का ही उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही सूचना देते हुए कहा है कि –

सभी विद्यालय प्रधान से अनुरोध होगा कि पूर्व में परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र के साथ सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा की नई निर्धारित तिथि में शामिल कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पुनर्निधारित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी सभी परीक्षार्थियों को देना विद्यालय प्रधान का दायित्त्व होगा एवं अनुरोध होगा कि विद्यालय प्रधान इस कार्य को पूर्ण जिम्मेवारी से करेंगे।

Admit card download date 2025 पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र ही मान्य होगा

परीक्षा संबधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • परीक्षा एक ही टर्म में होगा।
  • परीक्षा OMR SHEET पर लिया जाएगा।
  • सभी परीक्षा बहुविकल्पीय होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है।
  • प्रत्येक विषय में कुल 50 अंकों की परीक्षा होगी।
  • 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालय द्वारा लिया जाएगा।
  • आंतरिक मूल्यांकन के लिए संबंधित विद्यालय को अंकों की प्रविष्टि परिषद् के वेबसाईट “www.jac.jharkhand.gov in” “Exam form portal” section के माध्यम से दिनांक 18.03.2025 से 30.03.2025 तक की जाएगी।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र का ही उपयोग किया जा सकेगा।

Important Links

Official websiteCLICK HERE
Notification Download CLICK HERE
Model paper CLICK HERE
Offical YouTube Channel CLICK HERE
JAC Update CLICK HERE

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons